Monday, April 28, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhilai Road Accident : कार पलटते ही हवा में उछली, बीजेपी नेता की बेटी की मौत, 3 घायल

Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक गंभीर सड़क दुर्घटना (Bhilai Road Accident) हुई है। इस हादसे में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की जान चली गई, जबकि कार में सवार तीन दोस्तों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तेज गति से चल रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

यह भयानक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार हवा में उछलकर पांच बार पलटती है। युवती कार की खिड़की से 15 फीट ऊंचाई पर उछलकर पेट्रोल पंप के पास गिरती हुई दिखाई दे रही है।

मृतक का नाम ऋचा कौशिक (22) है, जो होली के दिन अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा गई थी। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर और उसके साथियों के पास शराब भी थी, और कार के पास से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

 

जानिए कैसे हुआ भयानक हादसा (Bhilai Road Accident)

यह हादसा 14 मार्च की दोपहर 3 बजे हुआ, जब ऋचा कौशिक अपने तीन दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा ढाबे पर खाना खाने गई थीं। वहां उन्होंने शराब पार्टी की और भोजन के बाद भिलाई लौटने के लिए निकले। नागपुर से रायपुर जाने वाले हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई।

इस दौरान कार कई बार पलटी और सड़क किनारे गिर गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऋचा कौशिक को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सिर पर आई गंभीर चोट के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

तीन घायल आरोग्यम अस्पताल में भर्ती (Bhilai Road Accident)

इलाज के दौरान ऋचा का मस्तिष्क काम करना बंद कर गया और वह कोमा में चली गईं, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, ऋचा कौशिक के तीन दोस्तों को भी दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में शामिल अन्य लोग हैं: मयंक यादव, जो क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा है, आयुष यादव (25 वर्ष) और हर्ष यादव (24 वर्ष), सभी भिलाई के निवासी हैं।

हादसे के समय कूदने की कोशिश की (Bhilai Road Accident)

सूत्रों के अनुसार, हादसे के दौरान ऋचा ने गेट खोलकर कूदने का प्रयास किया, लेकिन कार इतनी तेज़ी से पलटी कि वह हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास गिर गई। उसे सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। जबकि उसके तीन साथी कार के अंदर ही बैठे रहे, इसलिए उन्हें कम चोटें आईं।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि ऋचा का अपने दादा से गहरा लगाव था। वह होली के दिन उनसे मिलने हाउसिंग बोर्ड के घर गई थी और उनके लिए अंगूर लेकर गई थी। उसने दादा से कहा कि वह आधे घंटे में अपने दोस्तों के साथ लौटेगी। हालांकि, दादा ने उसे होली के दिन बाहर न जाने की सलाह दी, लेकिन वह फिर भी चली गई।

कार में ये युवक थे सवार

इस हादसे (Bhilai Road Accident) में क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव का बेटा मयंक यादव, जो कोहका का निवासी है, उसके चचेरे भाई आयुष यादव (25), जो औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड का निवासी है, और कोहका भिलाई का रहने वाला हर्ष यादव (24) घायल हुए हैं। सभी का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भिलाई में होगा अंतिम संस्कार (Bhilai Road Accident)

ऋचा के शव को रायपुर से भिलाई लाया जा रहा है। यहां हाउसिंग बोर्ड स्थित पुराने घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। यहां सारी रस्में निभाने के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाए। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं भी पहुंचेंगे।

 

 

 

Most Popular