गजानंद निषाद, Baramkela : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील अंतर्गत कटंगपाली स्थित हर्ष मिनरल्स (Harsh Minrals) द्वारा अवैध रूप से डोलोमाइट पत्थर उत्खनन किए जाने की शिकायत कलेक्टर धर्मेश साहू से की गई है। इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
शिकायतकर्ता राजेश वैष्णव और लखन पटेल (ग्राम पंचायत नौघटा) ने कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में बताया कि तहसील सरिया के पटवारी हल्का नंबर 4 में स्थित खदान से हर्ष मिनरल्स (Harsh Minrals) के मालिक सुशील मित्तल, कन्हैया पटेल और राजीव अग्रवाल उर्फ बिट्टू अग्रवाल के द्वारा पोकलेन मशीनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। इससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को तत्काल अवैध खदानों का मूल्यांकन कराकर उचित वसूली की कार्रवाई करनी चाहिए। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी(Harsh Minrals)
कटंगपाली स्थित छेलफोरा क्षेत्र में खदान से सटे छत्रमणि डनसेना, चंद्रशेखर डनसेना, श्यामलाल सिदार और दिलीप पटेल के खेतों के समीप लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर अवैध उत्खनन जारी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन के दौरान निकलने वाले पत्थर और मलबे सड़क पर गिर रहे हैं, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन कार्य से पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। धूल और पत्थरों के गिरने से आसपास के खेतों की उपज प्रभावित हो रही है और गांवों में ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
सख्त कार्रवाई की मांग (Harsh Minrals)
ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध खनन को तत्काल रोकने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, खनिज विभाग से क्षति का आकलन कर अवैध उत्खनन करने वालों से जुर्माना वसूलने की अपील की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और अवैध खनन पर किस हद तक लगाम लगाई जा सकेगी।