Monday, April 28, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DB Power : फ्लाईऐश पाटने पर रोक की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

गजानंद निषाद, Baramkela : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के साल्हेओना क्षेत्र में स्थित डोलोमाइट (DB Power) की वैध और अवैध खदानों में लगातार फ्लाईऐश  भरा जा रहा है, जिससे पर्यावरण और जल स्रोतों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। लंबे समय से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर धर्मेश साहू से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने जताई चिंता, कलेक्टर से शिकायत (DB Power)

तहसील सरिया के अंतर्गत ग्राम छेलफोरा में स्थित घुराऊ सिदार, श्यामलाल सिदार, खिरोद डनसेना और अन्य ग्रामीणों के खेतों में 30-40 फीट गहरे खदानों में अवैध रूप से फ्लाईऐश (DB Power) डंप किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद यह कार्य बिना किसी नियम-कानून के खुलेआम किया जा रहा है। इससे कटंगी नाला प्रदूषित हो गया है, जिससे महानदी का पानी भी खराब हो रहा है।

गांव के दीपक पटेल, तोषराम पटेल, लखन पटेल, राजेश वैष्णव, दुर्गेश पटेल, वृंदावन चौहान, दिनेश्वर पटेल और देवनाथ पटेल सहित कई ग्रामीण कलेक्टर से मिले और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि कटंगी नाला के पास शासकीय भूमि और स्व. बैरागी मिरी, भोजराम मिरी व भुवनेश्वर मिरी के खेतों में डीबी पावर प्लांट द्वारा फ्लाईऐश डंप किया जा रहा है। इस दौरान 40 टन फ्लाईऐश से लदे भारी वाहन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क (नौघटा मार्ग) से गुजर रहे हैं, जबकि नियमों के अनुसार इस सड़क पर 12 टन से अधिक वजन वाले वाहनों की अनुमति नहीं है।

भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना (DB Power)

ग्रामीणों का आरोप है कि फ्लाईऐश को पाटने के लिए पर्यावरणीय नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। यह जहरीला अपशिष्ट सीधे महानदी में मिल रहा है, जिससे हीराकुंड डैम तक का पानी प्रदूषित हो रहा है।

फ्लाईऐश के निस्तारण के लिए नियमानुसार अहाता (बाउंड्री वॉल) बनाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। डीबी पावर प्लांट के अधिकारी बिना किसी जल परीक्षण के अवैध रूप से फ्लाईऐश पाट रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल स्त्रोतों को दूषित किए बिना ही फ्लाईऐश का निस्तारण किया जाए।

गोमर्डा अभ्यारण्य के वन्यजीवों पर भी खतरा (DB Power)

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि जिस कटंगी नाला में फ्लाईऐश डंप किया जा रहा है, वह गोमर्डा अभ्यारण्य से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित है।

अभ्यारण्य के वन्यजीव अक्सर महानदी के तटीय क्षेत्रों में पानी पीने आते हैं। ऐसे में यदि वे फ्लाईऐश से दूषित पानी का सेवन करते हैं, तो उनके जीवन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। पर्यावरणविदों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो यह जैव विविधता के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर सकता है।

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग (DB Power)

ग्रामीणों ने प्रशासन से डीबी पावर प्लांट (DB Power) द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों को तुरंत रोकने, सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने और पर्यावरण को हुए नुकसान का आकलन कर संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाने की मांग की है।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने आश्वासन दिया कि इस मामले की विस्तृत जांच करवाई जाएगी और यदि अवैध उत्खनन और फ्लाईऐश डंपिंग की पुष्टि होती है, तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाता है।

 

 

 

 

Most Popular