Janjgir News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक (Engineer Suicide) ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर 27 वर्षीय शुभम राठौर का सिर धड़ से अलग होकर दो टुकड़ों में पाया गया।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। शुभम कटघोरा PHE विभाग में संविदा पर कार्यरत था। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्ज के कारण परेशान होने की बात लिखी है और कुछ लोगों के नाम भी उल्लेखित किए हैं।
शुभम के बड़े भाई ने बताया कि वह होली मनाने के लिए जांजगीर आया था। शनिवार रात एक बजे वह घर से घूमने निकला, लेकिन फिर वापस नहीं आया। रविवार सुबह 8 बजे फोन करने पर पुलिस के माध्यम से आत्महत्या (Engineer Suicide) की जानकारी मिली।
जेब में मिला आत्महत्या का नोट (Engineer Suicide)
पुलिस के अनुसार, मृतक की पेंट की जेब से एक पन्ने का आत्महत्या नोट बरामद हुआ है। इस नोट में कर्ज के बोझ से परेशान होने का जिक्र किया गया है, साथ ही कुछ व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस इस आत्महत्या नोट की हैंडराइटिंग की जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजेगी। नोट के आधार पर आगे की जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद इसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।