Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apex Bank Saria : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया में किया अपेक्स बैंक का उद्घाटन

Sarangarh News : वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद रायगढ़ लोकसभा और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणीग्राही ने फीता काटकर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक (Apex Bank Saria) की नवीन शाखा सरिया का उद्घाटन किया।

सरिया अंचल के किसानों की अपेक्स बैंक (Apex Bank Saria)  खोलने की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। उद्घाटन के पूर्व मुख्य अतिथि ओपी चौधरी सहित अतिथियों ने वीर हनुमान की मूर्ति, किसान की मूर्ति और भगवान श्री गणेश की मूर्ति का पूजा अर्चना किया।

उद्घाटन अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपेक्स बैंक सरिया (Apex Bank Saria) में अपना खाता खुलवाया। वित्त मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं, यह बैंक हमने एक साल में खोलने का वादा किया था और यह बैंक 8 माह में खुल गया।

Also Read  यहां कबूतरों और इंसानों के बीच है अनोखा रिश्ता, दाना-पानी की व्यवस्था करते हैं दुकानदार

मेरे और राज्य शासन के पत्र का रिस्पांस आरबीआई ने त्वरित दिया, जिसके परिणाम स्वरूप सरिया, तमनार और बगीचा में अपेक्स बैंक खोलने का लाइसेंस मिला। बैंक खोलना हमारी उपलब्धि है, लेकिन उसका बेहतर ढंग से संचालन करना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक किसानो को आधुनिक लेनदेन के प्रक्रिया नेट बैंकिंग, यूपीआई, कार्ड से आहरण आदि का ट्रेनिंग प्रदान करे।

मंत्री चौधरी ने कहा कि सभी किसानों को वजनी (शक्तिशाली) व्यक्ति की तरह समझे और उनको बैंकिंग की सुविधा प्रदान करें। नेट बैंकिंग की सुविधा मिलने पर किसान सावधानी से उपयोग करे नहीं तो रुपए इधर उधर न हो जाए, इससे बड़ा नुकसान होगा।

मंत्री ओपी चौधरी  के पूछने पर बैंक अधिकारी ने बताया कि इस बैंक के एटीएम में सभी कार्ड से पैसा निकल जायेगा और अपेक्स बैंक के कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।

Also Read  Gang Rape : नशीली दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर दोस्त के साथ महिला का किया रेप

मैं नहीं चाहता कि यहां किसानों की लाइन लगे, अनियमितता हो, भ्रष्टाचार हो। किसानों को परेशानी हो। हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है। 8 लाख से अधिक आवास की स्वीकृति हुई है। मैं वित्त मंत्री के रूप में पीएम आवास के राज्य अंश को त्वरित जारी करूंगा।

मैं पूरी ईमानदारी के साथ काम करता हूं, किसी से एक रुपए का कमीशन नहीं लेता। पैसा कमाना रहता, सुख चैन की जिंदगी जी लेता। मैं निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा हूं। मैं चाहता तो 24 साल आईएएस की नौकरी कर सकता था। वित्त मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम मोहंदी के सड़क एक साल में बन जायेगा।

Also Read  Ayodhya : आज सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या, रामलला को शबरी के बेर समेत भेंट करेंगे ये उपहार

अपेक्स बैंक सरिया परिसर में बाउंड्री वॉल की स्वीकृति देता हूं। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने स्व प्रेरणा से किसानो के लिए बरसात और धूप से बचने के लिए शेड निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की स्वीकृत करने की घोषणा की।

सभा को सम्बोधित करते हुए रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने सरिया के किसानों के सम्मान के लिए अपेक्स बैंक खोलने पर मंत्री ओ पी चौधरी को बधाई और स्वागत किया है। मंच से सभा को गणमान्य नागरिक जगन्नाथ पाणीग्राही और के एन कांडे प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक ने संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों को शॉल श्रीफल और श्री गणेश जी के चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Most Popular