Wednesday, March 26, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sonbhadra Road Accident : महाकुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार पलटी, 2 की मौत व 7 घायल

Sonbhadra News : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क (Sonbhadra Road Accident) हादसे में प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर प्रीतनगर कस्बे के पास चालक को झपकी आने से कार पहले एक बाइक से टकराई और फिर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

मौके पर मची चीख-पुकार, स्थानीय लोगों ने की मदद (Sonbhadra Road Accident)  
हादसा दोपहर करीब 11:50 बजे हुआ जब छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कल्याणपुर निवासी श्रद्धालु प्रयागराज से लौट रहे थे। कार (वाहन संख्या: CG 29 AH 1083) अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन भेजा गया।

 

कार चालक की मौके पर ही मौत, दो की हालत गंभीर (Sonbhadra Road Accident) 

हादसे में कार चालक रोहित साहू (25) निवासी कृष्णापुर, थाना सूरजपुर, छत्तीसगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में महिलाओं और बच्चों सहित कुल सात लोग शामिल हैं। इनमें से मोटरसाइकिल सवार राहुल कुमार यादव (25) और सफाई कर्मी कुलदीप उर्फ लंगड़ा (42) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल (Sonbhadra Road Accident) 

सीएचसी चोपन में तैनात डॉ. अभय सिंह के अनुसार, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कल्याणपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, चार गाड़ियों का काफिला एक साथ कल्याणपुर से प्रयागराज कुंभ स्नान करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक कार का यह हादसा हो गया।

मोटरसाइकिल में धक्का मारते हुए पलटा वाहन

वही चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा क्षेत्र के को प्रीतनगर में सोन 64 ढाबा के पास वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर लगभग 11:50 बजे वाहन संख्या सीजी 29 ए एच 1083 जो रॉबर्ट्सगंज से छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर बाएं तरफ एक मोटरसाइकिल में धक्का मारते हुए पलट गई। जिसमें बैठे यात्री घायल हो गए। चोपन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भिजवाया गया

घायलों की सूची (Sonbhadra Road Accident) 
मुन्ना साहू (55) पुत्र मानिकचंद – निवासी कल्याणपुर, सूरजपुर
ईश्वर साहू (50) पुत्र सूरजमन साहू – निवासी कल्याणपुर
मीरा साहू (32) पत्नी स्व. रामप्रकाश साहू – निवासी कल्याणपुर
प्राची साहू (16) पुत्री स्व. रामप्रकाश साहू – निवासी कल्याणपुर
आदर्श कुमार साहू (14) पुत्र स्व. रामप्रकाश साहू – निवासी कल्याणपुर
उर्मिला साहू (40) पत्नी ईश्वर साहू – निवासी कल्याणपुर
राहुल कुमार यादव (25) मोटरसाइकिल चालक – निवासी रेलवे कॉलोनी, चोपन
कुलदीप उर्फ लंगड़ा (42) सफाई कर्मी – निवासी रेलवे कॉलोनी, चोपन

 

 

Most Popular