Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Awas Yojna : कल इस जिले को 60 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम, पीएम हितग्राहियों को देंगे स्वीकृति पत्र

BALODABAZAR News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 नवम्बर को जिला बलौदाबाजार में 2100 आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास (PM Awas Yojna) का स्वीकृति पत्र तथा 51 हितग्राहियों को नए आवास की चाबी सौपेंगे। इस मौके पर लगभग 60.20 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, इनमें 32.32 करोड़ रूपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 27.88 करोड़ रूपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें मुख्य रूप से बलौदाबाजार जिले में नहरों के रिमॉडलिंग एवं पक्की संरचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए 15.11 करोड़ विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण कार्य के लिए 6.82 करोड़ रूपए, बलौदाबाजार शहर के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड़, बीटी रोड़, सौदर्यीकरण कार्य शामिल है।

Also Read  Illegal Mining : रेत के अवैध परिवहन के मामले में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई

इसके अलावा पाइप लाइन विस्तार, बस स्टैण्ड भवन का उन्नयन एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 6.37 करोड़ रूपए, नवीन जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण के लिए 1.74 करोड़, शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 1.11 करोड, नवापारा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख, सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यालय भवन निर्माण 60 लाख रूपए के कार्य शामिल हैं।

Also Read  बड़ा हादसा : ट्रैक्टर पलटने से 34 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री जिन नवनिर्मित नए कार्यों का लोकार्पण करेंगे (PM Awas Yojna) उनमें 10.05 लाख रूप्ए की लागत से भरसेला, भरसेली, ढाबाडीह, सलोनी, शुक्लाभाठा, जांगड़ा में एकल ग्राम नलजल योजना और रसेडी, करही में रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना शामिल है। इसी प्रकार 9.95 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित तीन सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही सामुदायिक रैन बसेरा, ग्राम दशरमा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, बलौदाबाजार (BALODABAZAR )  के अस्पताल में 74.56 लाख की लागत से 20 बेड आइसोलेशन वार्ड, अमेरा और लाहौद में जनऔषधि केन्द्र, देवरी में आंगनबाड़ी केन्द्र, भरसेला, मगरचबा, कंजी, खैरताल में सामुदायिक भवन, बलौदाबाजार शहर में कलेक्टोरेट से बस स्टैण्ड उद्यान तक बीटी रोड सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं।

Also Read  Farmers Died : काम करने खेत गए दो किसानों पर गिरी गाज, मौत

 

Most Popular