Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ramvichar Netam : मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर पुणे से फ्लाइट के जरिए लाया ग्रामीण मजदूर का शव 

Balrampur News : रामानुजगंज जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम त्रिशूली के 34 वर्षीय पंडो जनजाति के रामलाल पंडो पाइप लाइन में काम करने महाराष्ट्र के पुणे गया था। सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु 22 अगस्त को हो गई थी जिसके बाद स्वजनों को गृह ग्राम शव को लाना मुश्किल हो रहा था।

इस बीच स्वजनों के द्वारा इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई जिनके द्वारा कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Ramvichar Netam) को घटना से अवगत कराया जिनके तात्कालिक पहल पर फ्लाइट से पुणे से शव बनारस लाया गया। वहा से एंबुलेंस से आज शाम शव गृह ग्राम लाया जा सका।

Also Read  ILLEGAL SAND MINING : खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, पनडुब्बी, चैन माउटेंन जब्त

जानकारी के अनुसार रामलाल पंडो पुणे के नेशनल हाईवे में 22 अगस्त को पैदल चल रहा था। इसी दौरान वाहन से टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। पुणे में वह पाइप लाइन में काम करने गया था रामलाल के मृत्यु के बाद जब स्वजनों को उसके शव गृह ग्राम लाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई थी उनकी ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं थी कि शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव में ला सके।

Also Read  Baloudabazar News : अपराध पर शिकंसा कसने की तैयारी, अब बाहरी व्यक्तियों को थाने मे देना होगा थम्ब इम्प्रेशन

स्वजनों के द्वारा इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई जिनके जब घटना से कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Ramvichar Netam)को अवगत कराया गया।

उनके द्वार तात्कालिक पहल की गई जिससे रामलाल का शव फ्लाइट से आज सुबह 7:30 बजे पुणे से चला जो 10:30 बजे बनारस पहुंचा जिसके बाद एंबुलेंस से शव को गांव में लाया जा सका। रामलाल के शव को गांव तक लाने में ग्राम कुंदरु के दिलीप कुमार यादव विशेष सहयोगी रहा जो वहीं आसपास में कमाने गया था जो शव के साथ गांव तक आया।

Also Read  181 Helpline Number : महिला हैं…मुसीबत में हैं…तो घुमाइए ये स्पेशल टोल फ्री नंबरl

 

 

 

 

Most Popular