Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACB Actions : इंद्रावती भवन में रिश्वत लेते संयुक्त संचालक गिरफ्तार, एक पटवारी और आरआई भी अरेस्ट

Chhattisgarh News : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इंद्रावती भवन से मछली पाल विभाग के संयुक्त संचालक देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ACB Actions) किया है। एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ग्रामीण के वेश धारण कर गिरफ्तार किया है। वहीं राजस्व निरीक्षक और पटवारी से रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है।

एसीबी से मिली जानकार के अनुसार देव कुमार सिंह के खिलाफ बिलासपुर निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास जो जांजगीर-चांपा में कार्यालय सहायक संचालक, मछली पालन विभाग उप अभियंता ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। नरेंद्र ने एसीबी में लिखित में शिकायत दर्ज कराई की लंबित विभागीय कार्य के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर देव को नरेंद्र से रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Also Read  Transfer News : अफसरों का ट्रांसफर, सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभाग बदले
ट्रैप करने ग्रामीण बनकर पहुंचे (ACB Actions)
एसीबी की टीम को कोई पहचान न पाए इसलिए टीम में शामिल 10 अधिकारी ग्रामीण के वेशभूषा धारण कर संचलनायल पहुंचे थे। टीम में शामिल ज्यादातर लोग कुर्ता-पायजामा और लोवर पहने हुए थे। एक दो अधिकारी कोट पैंट में थे। देखने से ऐसे लग रहे थे किसी अफसर के साथ ग्रामीण मछली पालन करने अफसर से मिलने आए हैं। इससे किसी को शक नहीं हुआ। पैसे लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्व निरीक्षक और पटवारी पकड़े गए (ACB Actions)
एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने कोरबा, बाकीमोंगरा निवासी संजय दिवाकर की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भूमि खरीदने के पूर्व सीमांकन करने 13 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। राजस्व निरीक्षक रिश्वत की पहली किश्त पांच हजार रुपये और सीमांकन करने के बाद पटवारी संजय से आठ हजार रुपये लेते पकड़ा गया।

Most Popular