Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACB Action : बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एक नर्स से एजुकेशन लीव सेटलमेंट के लिए बाबू घूस ले रहा था। तभी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Action ) की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल, ACB की टीम क्लर्क से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क सूरज नाग नवा रायपुर स्थित संचनालय में पदस्थ है। वो गरियाबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स नेमिका तिवारी से 2 साल के एजुकेशन लीव के सेटलमेंट के लिए पैसे की मांग कर रहा था।

Also Read  TI Suspended : टीआई व हवलदार ने किया ऐसा काम, आईजी ने तत्काल किया सस्पेंड

नेमिका तिवारी ने अवकाश अप्रूव कराने के लिए संयुक्त संचालक (नर्सिंग) में आवेदन दिया था। सूरज फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

क्लर्क को नर्स पैसे नहीं देना चाहती थी। उसने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Action ) से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार दोपहर क्लर्क सूरज ने नर्स को अपने राजेंद्र नगर स्थित सरकारी घर के पास बुलाया। नेमिका ने एसीबी के दिए 20 हजार कैश को क्लर्क के हाथों में दिया। क्लर्क ने रुपए अपनी जेब में रख लिए।

Also Read  विधिक शिक्षा के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है छत्तीसगढ़ः सीजेआई एनवी रमणा

इस दौरान पहले से तैनात ACB के अफसरों ने तत्काल जाकर क्लर्क को दबोच लिया। टीम ने उसकी जेब से उन नोटों को भी बरामद कर लिया है। जिसे नर्स ने दिया था। टीम को तकनीकी जांच में उसके हाथों में केमिकल भी लगा हुआ मिला। क्लर्क को गिरफ्तार कर ACB आगे की कार्रवाई कर रही है।

Most Popular