Tuesday, December 3, 2024

Papa Ki Pari Video : सिग्नल पर बाइक रोकने के लिए पापा की परी ने अपनाई ये ट्रिक, वीडियो देख चकराया लोगों का माथा

Viral Video : चार पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन, इसे चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है और जो लोग वाहन चलाते हैं उन्हें सावधानी से बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते हादसे का जोखिम बढ़ जाता है. हालांकि पापा की परी (Papa ki Pari Video) भी चार पहिया और बाइक चलाने में किसी से पीछे नहीं हैं.

ads1

लेकिन कई बार वो इस तरह से वाहन चलाती हैं कि खुद तो परेशान होती ही हैं, साथ ही दूसरों की भी परेशानी बढ़ा देती हैं. हालांकि इन दिनों  एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो में पापा की परी सिग्नल (Signal) पर बाइक (Bike) रोकने के लिए ऐसी ट्रिक अपनाती है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इस मजेदार वीडियो (Papa ki Pari Video) को एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 22.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इतनी छोटी सी महिला के लिए यह बहुत बड़ी बाइक है, लेकिन उसने इसे एक चैंपियन की तरह संभाल लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- लड़की ने जो किया, मैं वो बचपन में साइकिल के साथ किया करता था.

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की सड़क पर बाइक चलाती नजर आ रही है और सिग्नल आने से पहले वो कुछ ऐसा करने लगती है, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं. दरअसल, लड़की बाइक चलाते-चलाते नीचे उतरने की कोशिश करती है.

वो अपने दोनों पैरों को एक ही साइड पर कर लेती है और सिग्नल पर पहुंचते ही बाइक से नीचे उतर जाती है, फिर सिग्नल लाइट के ग्रीन होते ही वो बाइक स्टार्ट करके उस पर ऐसे चढ़ती है, जैसे लोग साइकिल पर चढ़ते हैं और फिर वो बाइक चलाकर अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाती है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular