Shweta Tiwari : सिल्क में लिपटीं श्वेता तिवारी की तीखी नजरों से घायल हुए फैंस

Shweta Tiwari Hot Pics : टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है. shweta%20tiwari%20saree%201

हॉट और स्टनिंग एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को देख कहीं से नहीं लगता कि वह दो बच्चों की मां हैं। 40 पार की उम्र में भी एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखने लायक होता है। फैंस को अपने हुस्न के जादू से मदहोश करने वालीं श्वेता तिवारी ने इस बार कुछ नई स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखते ही फैंस का दिल पिघल गया है। hot(1)43 साल की श्वेता तिवारी ने साड़ी में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके हुस्न का जादू देखते ही बन रहा है। सिल्वर-पीच शेड के ग्लिटर से सजे डीप नेक ब्लाउज में ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस किसी कमसिन हसीना से कम नहीं लग रहीं। उनकी एक-एक तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।SHWETA%20TWARI%20SAREE%202(1)श्वेता ने इन तस्वीरों में बेहद कातिलाना पोज दिए हैं, जिन्होंने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. श्वेता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस इन पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.गुलाबी सिल्क साड़ी में मोरनी-सी चाल चलती दिखीं Shweta Tiwari, फैंस हुए बेहाल, लिखा ‘ये बूढ़ी क्यों नहीं…….’

श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस को पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली थी। हालांकि, उन्होंने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो से की थी। एक्ट्रेस ने ‘परवरिश’, ‘मैं हूं अपराजिता’ जैसे नामी शो में काम किया है।निशाने पर आई श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जो दिन पर दिन जवां होती जा रही हैं। मानों उन पर बढ़ती उम्र का कोई असर ही नहीं होता। 43 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस के पसीने छुड़ा दिए हैं। इंस्टाग्राम पर श्वेता काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी गॉर्जियस फोटोज शेयर करके फैंस के दिलों में तबाही मचाती रहती हैं।

बोल्डनेस में है सबसे आगे

एक्ट्रेस ने कराया स्टनिंग शूट (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी ब्लैक कलर की इस शिमरी साड़ी में कहर ढा रही हैं. इसे उन्होंने डीपनेक स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

ग्रीन कलर की ये शिमरी साड़ी श्वेता पर खूब जच रही है. इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाज और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है.

व्हाइट कलर की इस साड़ी में श्वेता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बाल उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं.

ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ येलो कलर की कॉटन साड़ी पहने श्वेता बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए वे काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.

फुल स्लीव्स वाले शिमरी ब्लाउज के साथ रेड फ्लेयर साड़ी पहने एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक में साड़ी लहराते हुए पोज भी दिए हैं.

श्वेता तिवारी का रामा ग्रीन कलर की साड़ी में इस लुक में कोई जवाब नहीं है. स्मोकी आई मेकअप और गोल्डन ईयररिंग्स पहने वे बेहद क्लासी दिख रही हैं.

 

 

https://www.instagram.com/p/C_akr-Tt7VE/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C-MxVUtzvmq/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C9rJmZ-z03l/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C9Wm8RTtXS0/?hl=hi

https://www.instagram.com/reel/C7384T9NfEn/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C7t-zA5pVEK/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C7cJQ6ry0mQ/?hl=hi

https://www.instagram.com/p/C6oBHEOJylK/?hl=hi