Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bride Groom Video : दूल्हे को मिठाई खिलाने में लगा दिया पूरा जोर, मगर मुंह ही नहीं खोला…देखें वीडियो

Bride Groom Video : शादी विवाह के वीडियो (Bride Groom Video) सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर किए जाते हैं. शादियों का सीजन हो या ना हो मगर इनसे जुड़े नजारे देखने को मिल ही जाते हैं.

इन वीडियो (Bride Groom Video)में दूल्हा दुल्हन से लेकर उनके घर वाले और बारातियों का अलग-अलग अंदाज लोगों को खूब भाता है. रस्मों के दौरान कुछ ऐसी फनी घटनाएं कैमरे में जाती हैं जिन्हें देख लोगों की हंसी छूट जाती है.

ऐसा ही एक नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दूल्हे से जुड़ा हुआ है. बारात पहुंचने के बाद दुल्हन के घर वाले दूल्हे के स्वागत के लिए पहुंचते हैं. मगर फ्रेम में ऐसा नजारा कैद हुआ जिसने सबके होश तक उड़ा दिए.

Also Read  Class Ka Video : फेयरवेल में टीचर संग स्टूडेंट का रोमांटिक डांस

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो (Bride Groom Video) में देख सकते हैं कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर तक पहुंच चुका है. सभी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि जयमाला से जुड़ी रस्म संपन्न हो सके.

दुल्हन के आने से पहले उसके घरवाले दूल्हे के स्वागत के लिए आते हैं. एक महिला हाथ में बड़ी सी मिठाई लेकर दूल्हे के पास पहुंचती है और उसे खिलाना शुरू कर देती है.

Also Read  Bride Groom Video : दुल्हन संग उछल-उछल कर नाच रहा था दूल्हा, तभी निकल गई पगड़ी और खुल गई पोल

हैरानी की बात यह रही कि दूल्हा कोई रिएक्शन ही नहीं देता. उसने मिठाई खाने के लिए मुंह ही नहीं खोला. महिला बार-बार उसे मिठाई खिलाने की कोशिश करती रही मगर दूल्हा जड़ बन रहा. उसके रिएक्शन से साफ पता चलता है कि वह मिठाई खाने के मूड में है ही नहीं.

अंत में थक हारकर महिला मिठाई के साथ ही स्टेज से उतर जाती है. मगर दूल्हे को इस बात से भी कोई मतलब नहीं था कि लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Most Popular