Shubhangi Atre Hot Pics : टेलीविजन सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ की फेमस अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने हाल ही में एक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में एक बेहद एट्रैक्टिव पोज दिए हैं. उन्होंने लाइट मेकअप के साथ खुले बाल रखे हैं और एक से बढ़कर एक किलर पोज देकर सोशल मीडिया का तापमान हाई कर दिया.
इन तस्वीरों को शुभांगी (Shubhangi Atre) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है, जिससे वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
उनकी हॉटनेस ने फैंस का दिल जीता और उनके एक्टिंग और स्टाइल को लेकर तारीफें बरसाई गईं.भाबी जी घर पर हैं टीवी शो से घर-घर में मशहूर हुईं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. आए दिन वे अपनी सिजलिंग पोस्ट के जरिए फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. स्क्रीन पर सभी को हंसाने और गुदगुदाने वाली शुभांगी पर्सनल लाइफ में काफी अकेली हैं। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं।शुभांगी अत्रे ने छोटी उम्र में ही शादी कर ली थी। उनकी शादी 20 साल की उम्र में पीयूष पूरे से हो गई थी और 19 साल के बाद वो उनसे अलग हो गई थीं।शुभांगी अत्रे के बारे में बात की जाए तो उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत एकता कपूक के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ से की थी। इसमें उन्होंने पलचिन बसु की भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘कस्तूरी’ और ‘दो हंसों का जोड़ा’ जैसे शोज में काम किया और फिर वो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में दिखीं। इससे वो घर-घर में अंगूरी भाभी बन पहचान बनाने में कामयाब रहीं।