Sunday, April 27, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rashami Desai : टीवी छोड़ फिल्मों में काम करना चाहती हैं ये हसीना

Rashami Desai Photos :  टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) लाइमलाइट में रहने के साथ-साथ फैन्स का दिल जीतना भी जानती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रश्मि ने शिमरी साड़ी पहनी है। रश्मि देसाई का यह लेटेस्ट वीडियो (Rashmi Desai Video) वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी खूबसूरत अदाएं दिखा रही हैं।

 

Rashami Desai s Acting Prep Secretsरश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने टीवी इंडस्ट्री से फिल्मों में रुख किया और इस पर हाल ही में चुप्पी भी तोड़ी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसको काफी मुश्किल भी बताया है.

रश्मि देसाई टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री बन चुकी है और आपको बता दें कि उन्होंने पॉपुलर शो उतरन से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था
लेकिन आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले रश्मि देसाई को जेएनयू फिल्म में भी देखा गया था
रश्मि देसाई ने आगे कहा कि
रश्मि देसाई ने आगे कहा कि “अच्छी चीजें होने में वक्त लगता है और मैंने हमेशा यही माना है। टीवी पर ऑडियंस ने मुझे अपनाया और पसंद भी किया। मेरे लिए यही बहुत बड़ी बात है। लेकिन मेरा फिल्मों में आने का खुद का फैसला था और मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहती थी।”
एक्ट्रेस में आगे कहा कि एक्ट्रेस में आगे कहा कि “इसीलिए मैंने यह कदम उठाया था और मेरे लिए फिल्मों में एक्टिंग करना थोड़ा मुश्किल रहा। जर्नी मुश्किल थी और मुझे खुद पर भी यकीन था कि मैं कर लूंगी। आपके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है पर आप जब तक खुद पर भरोसा ना करो।”
रश्मि देसाई आगे कहती है कि रश्मि देसाई आगे कहती है कि “अगर आपको अपनी एप्रोच में क्लेरिटी होती है तो आपको यह पता होता है की चीजों के साथ आपको आगे कैसे बढ़ना है। इसीलिए मैं बस थोड़ी और ज्यादा मेहनत करने की कोशिश कर रही हूं।”
अभिनेत्री ने कहा कि सिनेमा में और बेहतरीन काम कर पाऊं और इसी वजह से मेरा फोकस बढ़ा हुआ हैअभिनेत्री ने कहा कि सिनेमा में और बेहतरीन काम कर पाऊं और इसी वजह से मेरा फोकस बढ़ा हुआ है। मेरे पास में अभी कई सारे प्रोजेक्ट हैं और उनकी स्क्रिप्ट में पढ़ रही हूं। जल्दी ही कुछ फाइनलाइज हो जाएगा।
Rashami Desai s Acting Prep Secrets
rashami desai 1632753752टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में वो कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं।
rashami desai 1632754162रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में रश्मि ग्रे रंग की स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
rashami desai 1632754194उन्होंने इस आउटफिट के साथ ज्वैलरी ज्यादा नहीं कैरी की है लेकिन खूबसूरत ईयरिंग्स जरूर पहने हैं। इसके साथ ही एक खूबसूरत हेयरस्टाइल भी किया है।
rashami desai 1632754232रश्मि देसाई इस आउटफिट में कैमरे के सामने सिजलिंग अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं।
rashami desai 1632754260रश्मि का ये अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि उनका लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है।
rashami desai 1632754298बोल्ड फोटोशूट पर रश्मि को फैंस की प्रतिक्रियाएं तो मिल ही रही हैं, इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी कमेंट्स में उनकी तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं।
rashami desai 1632754342रश्मि देसाई इससे पहले भी अपने बोल्ड और स्टाइलिश फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं।
Preview
Preview
Preview
Preview

Most Popular