Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Patwari Arrested : काम के बदले चढ़ावा लेने वाले दो पटवारियों को एसीबी ने रंगेहाथों दबोचा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ का राजस्व विभाग अंखड भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। पटवारी से लेकर एसडीएम तक जमकर रिश्वतखोरी कर रहे हैं। इसका खुलासा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के कार्रवाई से हो रहा है। पिछले 15 दिनों में ही राजस्व विभाग के 21 भ्रष्ट अफसरों को एसीबी ने रंगेहाथों दबोचा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर एसीबी की रायपुर और बिलासपुर यूनिट ने दो पटवारियों (Patwari Arrested) को काम के बदले चढ़ावा लेते हुए पकड़ा।

पहली कार्रवाई छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखादन-गंडई जिले में हुई है। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी का नाम विवेक परघनिया बताया जा रहा है। ACB की 8 सदस्यीय टीम ने किसान की शिकायत के बाद पटवारी को 4 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार (Patwari Arrested) किया है।

Also Read  Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 घायल रायपुर रेफर, मलबा हटाने का काम जारी

पटवारी खैरागढ़ के ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में पदस्थ है। आरोपी ने टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को ACB की टीम प्रकाशपुर पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक कई दिनों से किसान पटवारी के चक्कर लगा रहा था। पटवारी काम करने के एवज में रुपए मांग रहा था। काम न करने के कारण किसान ने पटवारी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। शुक्रवार की सुबह पटवारी को ACB ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

Also Read  IAS Amit Kataria : सात साल बाद छत्तीसगढ़ लौटे आईएएस अमित कटारिया, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

वहीं दूसरी कार्रवाई जांजगीर-चांपा जिले में हुई है। पटवारी ने ग्रामीण से काम की एवज में 3500 रुपए मांगे थे। शिकायत के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का है। जमीन रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के एवज में पटवारी ने 3500 रुपए की मांग की थी। पटवारी का नाम विजय लहरे बताया जा रहा है, जो पामगढ़ पदस्थ है।

Also Read  LokSabha Chunav Result CG : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का डिटेल रिजल्ट, रायपुर में भाजपा की सबसे बड़ी जीत, भूपेश हार गए चुनाव

पीड़ित संजय कुमार खूंटे ने पटवारी विजय लहरे के रिश्वत मांगने की शिकायत ACB बिलासपुर से की थी। ACB की टीम योजनाबद्ध तरीके से पामगढ़ पटवारी विजय लहरे को पकड़ने पहुंचने। टीम ने पटवारी को ट्रैप करते हुए 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

Most Popular