Saturday, February 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET-UG Result : जिस छात्र ने नीट-यूजी में किया था टॉप, उसकी दोबारा हुई परीक्षा तो आए इतने नंबर

NEET-UG Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने री-नीट परीक्षा (NEET-UG Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 1563 उम्मीदवारों के लिए ही आयोजित की गई थी, लेकिन महज 813 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

री-टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, री-नीट की परीक्षा में टॉपर के 680 नंबर आए हैं, जबकि इसी छात्र को पहले हुई परीक्षा में 720 नंबर आए थे.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1567 उम्मीदवारों के पास यह विकल्प था कि या तो वह फिर से परीक्षा में बैठे या फिर ग्रेस मार्क्स के बिना रिजल्ट को चुने. 1567 उम्मीदवारों में 6 टॉपर भी शामिल थे. जिनमें से पांच ने दोबारा से परीक्षा दी हैं. वहीं एक उम्मीदवार ने पुराने नम्बर को ही चुना. जिन पांच उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी उनमें से एक के सबसे ज्यादा नंबर 680 हैं.

अब सिर्फ 61 टॉपर रह गए : पहले हुई नीट यूजी की परीक्षा (NEET-UG Result) के रिजल्ट में 67 उम्मीदवार टॉपर थे, लेकिन री नीट की परीक्षा के बाद अब 61 टॉपर ही रह गए हैं. इसमें 44 उम्मीदवार ऐसे हैं जो टाई ब्रेक के जरिए से टॉपर हैं. वहीं 813 उम्मीदवारों में से कोई भी 720/720 नंबर हासिल नहीं कर सका. री नीट की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार 6 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग में भाग लेंगे.

 

क्या है टाई ब्रेक थ्योरी : इस बार के नीट यूजी परीक्षा (NEET-UG Result)में एक प्रश्न पत्र ऐसा था जिसमें एनसीईआरटी के नए और पुरानी किताब के हिसाब से अलग अलग उत्तर था. ऐसे में परीक्षा के बाद छात्रों ने इस पर सवाल खड़ा किया. वहीं एनटीए ने दोनों उत्तर को सही माना और 44 उम्मीदवार जिन्हें 716 नंबर आए थे उन्हें टाई ब्रेकर के आधार पर 720 कर दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो टॉपर की संख्या महज 17 होती.

Most Popular