Thursday, December 5, 2024

Malavika Mohanan : बॉलीवुड डीवाज पर भारी पड़ती है ये 31 साल की हसीना

Malavika Mohanan Photos : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काफी सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिनको फैंस काफी पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं. लेकिन उन एक्ट्रेसेस में से कुछ ऐसी भी है, जिनके बारे में फैंस काफी कम जानते है. आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमेशा अपने ग्लैमर लुक के साथ-साथ अपनी यूनिक पर्सनैलिटी और प्यारी स्माइल के लिए फैंस के बीच पहचानी और पसंद की जाती हैं, इस हसीना का नाम है मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) , जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

ads1

ये अपने शानदार लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनकी सुडौल बॉडी और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी उनको बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाती हैं, जो फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. मालविका (Malavika Mohanan) अपनी बेमिसाल खूबसूरती के साथ-साथ अपने दमदार अभिनय के लिए भी पहचानी और पसंद की जाती हैं. साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन4 अगस्त, 1993 को केरल के पय्यानूर में जन्मी मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में हैं, जो 31 साल की है और इस उम्र में भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं को टक्कर देती हैं.

कौन है ये हसीना?

मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने साल 2013 में मलयालम फिल्म ‘पट्टाम पोल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस अब तक कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के बीच छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

मालविका मोहनन की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है. फैंस उनको बेहद पसंद करते हैं और उनकी कातिलाना अदाओं के दीवाने हैं. उनका यही दिलकश अंदाज फैंस के बीच उन्हें एक अलग पहचान दिलाता है.मालविका मोहनन का वर्कफ्रंट मालविका अक्सर अपनी फिटनेस और स्टाइलिंग से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं. मालविका मोहनन की ये खासियतें उन्हें एक यूनिक और खूबसूरत स्टार बनाती हैं, जो हर जगह छा जाती हैं.Previewमालविका मोहनन अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मिलियन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और अट्रैक्टिव फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आती हैं.Preview

उनका इंस्टाग्राम उनकी दिलकश तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिसमें वो अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और लुक से फैंस का दिल चुरा लेती हैं. उनका स्टाइल और स्माइल फैंस को खूब पसंद आती हैं. Preview

Preview

Preview

Previewवहीं, अगर मालविका मोहनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वो आदिवासी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं.Preview

Preview

Preview

Malavika Viral Photosफिल्म में मालविका के लुक को पहचाना पाना काफी मुश्किल है. मालविका की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके ग्लैमरस लुक से भरी पड़ी है. उससे अलगे फिल्म में मालविका डीग्लेम और वायलेंट लुक में नजर आ रही हैं. ये फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Malavika Mohanan Viral Photos

Malavika Mohanan red dress

55_1.jpg

 

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular