Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाअभियान सुगमता से जारी है। प्रदेश में धान खरीदी (Illegal Paddy Seized) के आज पांचवें दिन तक लगभग 2.6 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य के 46967 किसानों ने अब तक धान बेच चुके है। धान खरीदी का यह महाअभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज लगभग 1 लाख 12 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी हुई है। आज 24582 किसानों ने धान बेचा है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है। 18 नवम्बर के लिए कुल 27111 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 23791 टोकन जारी किए गए है।
इस बीच प्रदेश में धान का अवैध परिवहन और भंडारण भी धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के धमतरी, जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लगभग एक हजार क्विंटल धान जब्त किया गया है।
धमतरी में 518 क्विंटल अवैध धान जब्त (Illegal Paddy Seized)
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडल के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 15 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दल नगरी द्वारा रोशन ट्रेडर्स बोराई, दीपके ट्रेडर्स बोराई, आयुष्मान ट्रेडिंग कम्पनी धमतरी, भंसाली ट्रेडर्स तथा बाबूलाल चम्पालाल जैन बोराई के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई।
इस दौरान रोशन ट्रेडर्स बोराई में 160 क्विंटल, दीपके ट्रेडर्स बोराई में 108 क्विंटल, आयुष्मान ट्रेडिंग कंपनी धमतरी में 75 क्विंटल, भंसाली ट्रेडर्स में 115 क्विंटल तथा बाबूलाल चम्पालाल जैन ग्राम बोराई के दुकान में 60 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उक्त चारों फर्म संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 518 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार अवैध धान के भण्डारण, परिवहन पर कार्यवाही की जाएगी।
जीपीएम में 190 क्विंटल धान जब्त (Illegal Paddy Seized)
वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर वास्तविक किसानों से धान खरीदी किया जा रहा है। इस दौरान धान की अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री आदि पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने विशेष निगरानी दलों एवं उड़नदस्तों का गठन किया है।
खाद्य एवं मण्डी विभाग के संयुक्त दल द्वारा स्टॉक से अधिक अवैध भंडारण होने पर 3 गोदामों से कुल 190 क्विंटल धान जप्त किया है, जिनके विरूद्ध मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया की जय मां काली ट्रेडिंग कम्पनी पेण्ड्रा के गोदाम में स्टॉक अभिलेख से अधिक अवैध रूप से भण्डारित 90 क्विंटल तथा निलेश एण्ड कम्पनी और साक्षी ट्रेडर्स गौरेला के गोदाम से 50-50 क्विंटल धान जप्त किया गया है।
सीएम के गृह जिले में भी कार्रवाई (Illegal Paddy Seized)
इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने अन्य राज्यों के अवैध धान की विक्रय व परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने व सतत निगरानी हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाए हैं।
इसी कड़ी में अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध सन्ना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। ग्रामीणों से अवैध धान भण्डारण की सूचना पर सन्ना तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने नीलेश कुमार गुप्ता के घर में 300 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। 300 बोरी धान के संबंध में नीलेश कुमार गुप्ता द्वारा कोई भी दस्तावेज पेशन नहीं किया गया।