Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में नेशनल-हाइवे का सड़क-पुल बहा, 70 गांव टापू में तब्दील

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर में रात में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हुई। दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश (Heavy Rain) में बह गया। इस हादसे मे मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की संघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं।

Also Read  Bilaspur Road Accident : खड़े ट्रेलर में घुसी कार; मां और 2 बेटी की मौत

दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए।

खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं।

इधर, कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्ली राजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।

Also Read  Gariaband News : 17 हजार से अधिक नवविवाहित, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।

बता दें कि ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल ने निर्माण कराया है, जो पहली ही बारिश में बह गया। नेशनल हाइवे में घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहा है।

Most Popular