Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fake Drug Officer : फर्जी ड्रग आफिसर बनकर आयुर्वेदिक क्लिनिक में घुसा और साढ़े सात लाख ठग लिए

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सोमवार सुबह कुम्हार पारा स्थित एक नाड़ी वैध शेषनारायण गुप्ता के क्लिनिक में एक फर्जी ड्रग ऑफिसर (Fake Drug Officer) पहुंचा और वैध का भयादोहन कर उससे साढ़े 7 लाख वसूल लिए। वैध ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इनकार कर रही है। नाड़ी वैध ने घटना की सीसी टीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिस आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Also Read  Illegal Paddy Seized : अवैध धान परिवहन व भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 5 हजार क्विंटल धान जब्त

नाड़ी वैध शेषनारायण गुप्ता ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे वे अपने क्लिनिक मरीज देख रहे थे। तभी काले रंग का कोट पहना एक व्यक्ति स्विफ्ट कार से आया। पहले उसने खुद को आयकर अधिकारी कहा फिर नाड़ी वैध का इनकम टैक्स प्रोफ़ाइल व जानकारी ली। सबकुछ ठीक होने के बाद उसने फिर अपना परिचय ड्रग आफिसर बताया और फर्जी आई कार्ड दिखाया।

Also Read  Tirandazi : आदिवासी बच्चों को तीरंदाजी खेल में अपनी हुनर दिखाने मिल रहा अवसर

फिर एलोपैथी दवाई उपयोग करने की पड़ताल की। यहां भी एलोपैथी दवा न मिलने पर उसे डराने धमकाने लगा। और गाली गलौज की। नाड़ी वैध को अपमानित करने और क्लिनिक करने की धमकी (Fake Drug Officer) देकर पैसे ऐंठ लिए।

गुप्ता ने बताया कि घर पर रखा साढ़े सात लाख रुपये वसूलकर फर्जी अधिकारी चलते बना। बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया है कि अधिकारी किराए की स्विफ्ट कार लेकर आया था, वाहन मौहदा पारा रायपुर निवासी व्यक्ति की बताई गई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Most Popular