Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Divya Khosla : दिव्या खोसला का पिंक आउटफिट में स्टनिंग अवतार सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

Divya Khosla Pics : दिव्या खोसला (Divya Khosla) का पिंक आउटफिट में स्टनिंग अवतार सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अपनी फिल्म ‘सावी’ की सफलता का जश्न मनाते हुए, दिव्या ने पिंक शॉर्ट ड्रेस में तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह किसी बार्बी डॉल की तरह नजर आ रही हैं.Preview

यह फिल्म थिएटर के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है, जिसमें दिव्या ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.Preview

तस्वीरों के साथ दिव्या खोसला  (Divya Khosla) ने कैप्शन में लिखा, “I’m Barbie Girl, in my SAVi World, Savi Success Party,” जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अपनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं.Preview

उनके इस नए अवतार और फिल्म की सफलता ने उनके फैंस को भी उत्साहित कर दिया है, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई है. Preview90 के दशक के ज्यादातर दर्शक दिव्या खोसला कुमार को म्यूजिक वीडियोज से पहचानते हैं. उन  दिनों म्यूजिक वीडियोज में एक्ट्रेस का बोलबाला था और इन वीडियोज से उन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बना ली थी. Preview

Also Read  Poonam Pandey : पूनम पांडे ने थाई-हाई स्लिट गाउन पहन कराया हॉट फोटोशूट

गानों से दर्शकों के दिलों में बसने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन सथियों’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और बॉबी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन सथियों’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें दिव्या खोसला कुमार का किरदार काफी सीमित था. Previewये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी और इसका एक्ट्रेस के करियर पर काफी बुरा असर भी पड़ा था. पहली फिल्म के डिजास्टर साबित होने के बाद उन्होंने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया था और निर्देशन पर अपना ध्यान केंद्रित किया. फिल्म निर्देशन का कोर्स करने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज का निर्देशन कर बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत की थी.Previewम्यूजिक वीडियोज के निर्देशन में हाथ आजमाने के बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाई. साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. क्रिटिक्स द्वारा कुछ खास पसंद न किए जाने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी. इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. Previewउसके बाद साल 2016 में उन्होंने पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला और यामी गौतम की फिल्म ‘सनम रे’ का निर्देशन किया. इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. डायरेक्शन में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने साल 2021 में एक बार फिर अभिनय का रुख किया. वह 2021 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं. Previewअगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो इस साल दिव्या खोसला कुमार ‘यारियां 2’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय किया था, लेकिन वह अपने हुनर से दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाईं और उनकी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई.Preview

 

Most Popular