Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chitrangda Singh Birthday : 17 में शादी, 29 में बॉलीवुड में एंट्री, कामयाबी के बाद तलाक

Chitrangda Singh Hot Pics : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh Birthday) रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं।  वह 30 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं।  साल 2005 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली चित्रांगदा सिंह अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और वैरायटी रोल में नजर आई हैं। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडल थीं।News Galleryमॉडलिंग करियर से शुरुआत करने वाली चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh Birthday) को पहले म्यूजिक वीडियो में काम मिला था।News Galleryकॉलेज खत्म करने बाद उन्हें तीन बार एयर होस्टेस बनने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने एयर होस्टेस बनने का ऑफर तीनों ही बार ठुकरा दिया।News Gallery

Also Read  Mouni Roy : तपती गर्मी में 38 साल की मोनी राय ने बढ़ा दिया और पारा, बिकिनी पहन रेत पर लेटकर दिये ऐसे-ऐसे पोज

चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह फिल्मी करियर के शुरू से ही डगमगता हुआ रहा है। 

‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ के फ्लॉप साबित होने के बाद वह 2008 तक फिल्मों में रहीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2011 में चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से फिल्मों में वापसी की। देसी बॉयज, इनकार, आय, मी और मैं जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया। चित्रांगदा सिंह फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। उनकी शादी 2001 में हुई थी। लेकिन, साल 2014 में वह अपने पति से अलग हो गईं। इस शादी से एक्ट्रेस का एक बेटा जोरावर है।  2014 में चित्रांगदा ने अपने पति ज्योति रंधावा से तलाक ले लिया था। ऐसे में उनकी शादी महज 13 साल तक चली।  चित्रांगदा के बारे में एक बात कही जाती है कि वह अपनी शर्तों के हिसाब से अपनी लाइफ जीना पंसद करती हैं। जिसके चलते वह काफी ज्यादा चर्चाओं में भी बनी रहती हैं।  आखिरी बार उन्हें फिल्मी स्क्रीन पर सारा अली खान और विक्रांत मेसी संग ‘गैसलाइट’ में देखा गया था। चित्रांगदा ने फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के साथ अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस वक्त वे 19 साल की थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेन सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं.

 

Most Popular