Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anushka Shetty : दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं ‘बाहुबली’ की देवसेना

Anushka Shetty Rare Disease : ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ से दुनियाभर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने बताया कि वे एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. इस समस्या को आम बोलचाल में ‘लाफिंग डिसीज’ के रूप में जानते हैं, जबकि मेडिकल की भाषा में इसे स्यूडोबुलबार इफेक्ट (पीबीए) कहते हैं. इसमें पीड़ित व्यक्ति अचानक अनियंत्रित रूप से हंसने या रोने लगता है.Preview42 साल की अनुष्का शेट्टी ने इंडियाग्लिट्ज को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे हंसने की बीमारी है. आप हैरान होंगे कि क्या हंसना एक समस्या है?’ मेरे लिए, यह एक परेशानी है. Previewअगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती. कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं और कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है.’Previewन्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ‘हंसने की बीमारी’ को चिकित्सा जगत में स्यूडोबुलबार इफैक्ट कहते हैं. स्यूडोबुलबार इफैक्ट के लक्षणों में अचानक हंसना या रोना शामिल है, जो कई मिनट (आमतौर पर 15-20 मिनट) तक रहते हैं. Previewउन्होंने आगे कहा कि अक्सर हंसने के लिए प्रेरित करने वाला कारक मामूली हो सकता है, जिसका अर्थ है कि इमोशनल एक्टिविटी ट्रिगर करने वाली घटना के अनुपात से कहीं ज्यादा होती है.

विशेषज्ञ ने आगे कहा, ‘हंसते समय गहरी, आरामदेह और धीमी सांस लेने से मदद मिल सकती है. अपने दिमाग को किसी दूसरे विषय पर लगाने से भी मदद मिल सकती है. कंधे, गर्दन और छाती की दीवार के आसपास की मांसपेशियों को आराम देना भी सहायक होता है.’ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आलोक मांडलिया ने फर्स्टपोस्ट को बताया कि यह समस्या अगर न्यूरोलॉजिकल खामियों के कारण नहीं होती है, तो मनोवैज्ञानिक कारकों के कारण हो सकती है.

 

Also Read  Malavika Mohanan : लाल साड़ी पहन साउथ की हसीना मालविका मोहनन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, शोख अदाओं से लूटी महफिल

Most Popular