Mouni Roy Latest Photos : टीवी से पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय (Mouni Roy Photos) आज बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं. मौनी रॉय अपनी अदाकारी के साथ-साथ ग्लैमरस अदाओं के लिए भी खूब सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस बार मौनी रॉय ने ऐसे लुक का दीदार कराया है, जिसे देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
टीवी की नागिन बनकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय अक्सर ही पति और फ्रेंड्स के साथ पर वेकेशन्स पर जाती हैं, जहां से वह अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने अपने लेटेस्ट वेकेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें एक्ट्रेस ब्राउन कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
मौनी रॉय लेटेस्ट फोटोज में ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. ब्राउन स्टाइलिश ड्रेस में मौनी रॉय ने समंदर किनारे रेत पर खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.
कभी इठलातीं, तो बलखातीं मौनी रॉय की खूबसूरती देखने लायक है. मौनी रॉय के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट डार्क आइमेकअप के साथ ब्राउन लो-टोन लिपशेड कैरी किया है.
https://www.instagram.com/p/C9mm2-GtP53/
https://www.instagram.com/p/C9W6epTtp7P/
https://www.instagram.com/p/C9iDOSdt5jC/
https://www.instagram.com/p/C9c_y1CNG55/
https://www.instagram.com/p/C9S8vPmN6LZ/
https://www.instagram.com/p/C9P0RQgtG6S/
https://www.instagram.com/p/C9PpOEjT3TJ/
https://www.instagram.com/reel/C9FdmXoNN7b/
https://www.instagram.com/p/C9FHyQftrtR/
