Monday, April 28, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mouni Roy : मौनी रॉय ने शेयर की मिडसमर फोटोज, हर अंदाज में दिखीं किलर

Mouni Roy Latest Photos : टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी अदाओं और अदाकारी का दम दिखा रहीं मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. मौनी रॉय फिलहाल स्पेन में अपने पति सूरज नांबियार के साथ वेकेशन्स मना रही हैं, जिसकी तस्वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. मौनी रॉय की लेटेस्ट वेकेशन फोटोज ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं. मौनी रॉय

मौनी रॉय (Mouni Roy) ऐसे तो अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की वेकेशन फोटोज ने सोशल मीडिया की पूरी लाइमलाइट खींची हुई है. मौनी रॉय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें कुछ वीडियो क्लिप्स भी हैं. मौनी रॉय लेटेस्ट फोटोज में बैकलेस ड्रेस पहन एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं.मौनी की वेकेशन फोटोज

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बीच वेकेशन से अपनी नई सेल्फी भी पोस्ट की है. यहां फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की स्टाइलिश ड्रेस, बड़े-बड़े गॉगल्स और लाइट मेकअप लुक में बीच साइड किताब लिए नजर आ रही हैं. स्टाइलिश लुक्स

इस फोटो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की मिनी फ्रॉक स्टाइल ऑफ शॉल्डर ड्रेस में कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. मौनी रॉय ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स और हाथों में सिल्वर ब्रेसलेट कैरी किया है. एक-एक अपडेट कर रहीं शेयर

मौनी रॉय अपने वेकेशन्स की एक-एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. फिर चाहे वह खूबसूरत लोकेशन एक्सप्लोर करना हो या फिर लोकल फूड ट्राई करना हो. इतना ही नहीं एक्ट्रेस नए-नए एडवेंचर्स का भी मजा ले रही हैं. मौनी रॉय वर्कफ्रंट

मौनी रॉय अपने पति के साथ खूब रोमांटिक होती भी नजर आ रही हैं. मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में ब्लैकआउट में नजर आई हैं. ब्लैकआउट से पहले हाल ही में मौनी रॉय, LSD 2, सुल्तान ऑफ दिल्ली, टेंपटेशन आइलैंड इंडिया, शोटाइम जैसे कई शोज में नजर आई हैं

shanaya11 1721275433186टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों को घायल कर देने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं।
shanaya22 1721275510395इस पहली तस्वीर में मौनी रॉय ब्लैक कलर की पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस और क्रॉप्ड जैकेट में काफी स्टाइलिश लग रहीं हैं।

shanaya33 1721275566031वहीं इस तस्वीर में मौनी रॉय अपनी बेस्टी दिशा पाटनी के साथ पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।
shanaya55 1721275684634इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया – मिडसमर जुलाई।
shanaya66 1721275739300मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, क्यूट, एंजेल, हमेशा सुंदर और प्रिटिएस्ट जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
shanaya77 1721275789022सोशल मीडिया पर मौनी रॉय कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती नजर आती हैं।
alayaaa2 1721103309306मौनी रॉय इन दिनों लंदन में हैं और वो वहां जमकर मस्ती करती नजर आ रहीं हैं, जो आप शेयर की गई इन लेटेस्ट तस्वीरों में साफ देख सकते हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय बेहद प्रिटी लग रहीं हैं, तो आइए डालते हैं एक नजर इन फोटोज पर।
alayaaa3 1721103375531इन तस्वीरों में मौनी रॉय का अंदाज देखने लायक है और वो एक चेयर पर बैठी नजर आ रहीं हैं।
alayaaa4 1721103457740इस तस्वीर में मौनी रॉय धूप का मजा लेती दिखाई दे रहीं हैं और वो बॉस लेडी लुक में काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं।
alayaaa5 1721103544723मौनी रॉय की ये तस्वीरें लंदन वेकेशन की हैं, जहां वो फुल एंजॉय करती दिखाई दे रहीं हैं।
alayaaa6 1721103612585इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया – क्या मेरा दिल।
alayaaa7 1721103669811सोशल मीडिया पर मौनी रॉय कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं।
alayaaa7 1721103669811आपको बता दें कि, मौनी रॉय ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और वो अब बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Most Popular