जॉब डेस्क। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं और बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं, तो अक्टूबर का महीना आपके लिए शानदार तोहफा लेकर आया है. अक्टूबर में कई बड़ी बैंकों में काफी खाली पदों के लिए बंपर भर्ती हो रही है. ऐसे में आप इन बैंकों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन बैंकों में प्रमुख तौर पर एसबीआई, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक और नाबार्ड बैंक शामिल हैं. यहां हम आपको इन बैंकों की भर्ती की पूरी प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के करियर पोर्टल sbi.co.in/careers और sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती कैपेंन के माध्यम से कुल 1673 खाली पदों को भरा जाएगा. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर, 2022 है.
यूको बैंक भर्ती : यूको बैंक ने यूको बैंक भर्ती 2022 के तहत सुरक्षा अधिकारियों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है.
नाबार्ड भर्ती : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2022 तक नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक भर्ती 2022 के तहत कई विभागों मे अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Centralbankofindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक में कुल 110 खाली पदों को भरा जाएगा.