Thursday, December 5, 2024

Interviewed Civil Judge : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की सूचना, 152 को बुलाया इंटरव्यू के लिए

CGPSC INTERVIEW NEWS : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए साक्षात्कार (Interviewed Civil Judge) 5 से 14 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पीएससी की ओर से सूचना जारी की गई है।

ads1

इन पदों के लिए इसी साल 27 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 17 अगस्त को जारी हुए थे। इस आधार पर पीएससी ने पदों से तीन गुना, यानी 152 कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। साक्षात्कार से एक दिन पहले पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा।

साक्षात्कार (Interviewed Civil Judge) के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर पीएससी ने प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापकों की चयन सूची जारी कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 125 पदों के लिए पीएससी ने जुलाई 2021 में विज्ञापन निकाले थे।

इसके लिए 375 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना था, लेकिन 278 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इनमें से 7 अनुपस्थित रहे तथा 20 को अयोग्य घोषित किया गया। इस प्रकार 251 का साक्षात्कार पीएससी ने लिया।

इसके लिए चयन सूची पीएससी ने जारी कर दी थी। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसके बाद अब पीएससी ने चयन व अनुपूरक सूची जारी की है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular