Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sophie Choudry : सोफी चौधरी ने हॉट डीप नेक ब्लाउज पहन दिए कातिलाना पोज

Sophie Choudry Hot Photos : एक्ट्रेस सिंगर सोफी चौधरी (Sophie Choudry) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने हॉट डीप नेक ब्लाउज में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे स्टनिंग लग रही हैं. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ हाथों में कंगन पहन रखे हैं और बालों को खुला छोड़ा है. सोफी का यह सिजलिंक अवतार देख फैंस का दिल मचल उठा है और कमेंट बॉक्स पर रेड हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर रहे हैं.

Also Read  Manushi Chhillar : मानुषी छिल्लर के हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान

Previewएक्ट्रेस सोफी चौधरी अपने फैशन सेंस और बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में राज करती हैं. इनकी खूबसूरती के हर कोई दीवाने हो जाते हैं. जब भी सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती हैं, तो लोगों की नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है.Preview

सोफी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. अपने ग्लैम अदाओं से लोगों के दिलों को चुरा लिया है.Previewसोफी चौधरी का जन्म मैनचेस्टर में साल 1982 में हुआ. उनके पिता इटली की मशहूर एक्ट्रेस सोफिया लोरेन के जबरा फैन थे और ऐसे में उन्होंने बेटी का नाम भी सोफिया रखने का फैसला लिया. फिर बाद में एक्ट्रेस ने सोफिया से अपना नाम सोफी कर लिया.Previewलंदन से पढ़ाई लिखाई करने वाली सोफी चौधरी कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत जीटीवी यूके से की. इतना ही नहीं वह इंडियन क्लासिकल डांस में भी ट्रेंड हैं.

Also Read  Shama Sikander : शमा सिकंदर ने लाल साड़ी में बिखेरा हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की शोख अदाएं देखकर फैंस के छूटे पसीने

Previewफिल्मोग्राफी की बात करें तो सोफी चौधरी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स, आई सी यू, हे बेबी, अगर, स्पीड, मनी है तो हनी है, किडनैप, डैडी कूलसे लेकर वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

सोफी चौधरी ने साल 2014 में झलक दिखलाजा सीजन 7 मं भी हिस्सा लिया था लेकिन 12वें हफ्ते में आकर वह एलिमिनेट हो गई थीं. इसके इत्तरवह बिग बॉस 8 में बतौर गेस्ट भी दिखी थीं.

Most Popular