Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shehnaaz Kaur Gill : शहनाज गिल का साड़ी में दिखा हॉट लुक

Shehnaaz Kaur Gill Gold Saree : शहनाज कौर गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। एक्ट्रेस हर आउटफिट में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं। शहनाज ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

शहनाज गिल ने खींचा ध्यानशुक्रवार की रात, जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार की पार्टी हुई. ये पार्टी थी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी. जहां पूरा बॉलीवुड,क्रिकेटर जगत के खिलाड़ी से लेकर उद्योगपति पहुंचे. वहीं पूरा अंबानी परिवार भी खूशियों में डूबा नजर आया. इस बीच सबका ध्यान शहनाज गिल ने भी खींचा.
शहनाज जैसी साड़ी पूरी पार्टी में किसी की नहीं इस पार्टी में शहनाज गिल ने गाउन या वेस्टर्न ड्रेस को नहीं चुना. बल्कि साड़ी को सिलेक्ट किया. जिसे उन्होंने वेस्टर्न टच दिया. गोल्डन साड़ी में वह बिल्कुल डिफरेंट और सबसे अलग रही थीं. जिसे देख हर कोई दीवाना हो गया. ऐसी साड़ी पूरी पार्टी में किसी की नहीं थी.
शहनाज गिल का ट्रांसफॉर्मेशनशहनाज गिल का लुक इतना ग्लैमरस था कि सोशल मीडिया पर फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गोल्डन साड़ी उनपर काफी जच रही हैं. जबसे शहनाज ने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंकाया है वह हर लुक पर नजरे गढ़ाए बैठे रहते हैं.
मुकेश अंबानी की पार्टी में कौन कौन पहुंचामालूम हो, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पार्टी में सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान,  जान्हवी कपूर, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, हार्दिक पंड्या, नीता अंबानी की बहन ममता दलाल से लेकर कई सितारे पहुंचे

शहनाज गिल कैसे फेमस हुईंशहनाज गिल को लोकप्रियता बिग बॉस से मिली. जहां वह पंजाब की कैटरीना बनकर आई थीं. सलमान खान से भी उन्हें काफी सरहाना मिली थी. वह एक्टिंग के साथ साथ गाने भी गाती हैं और खुद का शो भी होस्ट करती हैं.Preview

Also Read  Aamna Sharif : 40 की उम्र में भी नहीं थम रही आमना शरीफ की हॉटनेस

Preview

Previewखुली जुल्फें, ग्लैम मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से शहनाज कौर गिल ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।Previewइस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस, इयररिंग्स और कंगन पहना है।Preview

Previewशहनाज कौर गिल ने गोल्डन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने वी शेप ब्लाउज मैचिंग किया है।Previewएक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं।Preview

Also Read  Monalisa : मोनालिसा की कातिल अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना

शहनाज कौर गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं।

Most Popular