Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sara Ali Khan : छोटी पिंक ड्रेस में बार्बी डॉल लगीं सारा, दिलकश अदाओं का चला रहीं जादू

Sara Ali Khan Barbie Looks : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं और फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही सारा सोशल मीडिया भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जिनको देखने के बाद आपका भी दिल उनके इस शानदार क्यूट लुक पर आ जाएगा. एक्ट्रेस की फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. Previewहाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने लुक से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. उस इवेंट में हर किसी की नजर सारा अली खान पर ही टिक गई. Preview

अपने इस लुक में एक्ट्रेस इतनी प्यारी लग रही थीं कि कोई भी उनसे अपनी नजर नहीं हटा पा रहा था. इसके अलावा खुद एक्ट्रेस ने भी इसी लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.  Previewवायरल हो रही फोटो में सारा अली खान शॉर्ट पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस लुक में बिल्कुल बार्बी सी लग रही हैं. साथ ही सारा के चेहरे की स्माइल फैंस का दिल चुरा रही है.Previewहाल ही में सारा विट के एक इवेंट में पहुंची. जहां उन्होंने अपने इस स्टनिंग लुक से पैपराजी का भी खूब ध्यान खींचा और कैमरा की तरफ काफी सारे पोज भी दिए. उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. Previewइतना ही नहीं, सारा अली खान ने इसी लुक में अपने इंस्टाग्राम पर भी कई सारी फोटोज शेयर की. फोटो में एक्ट्रेस एक अलमारी के पास पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस मिनिमम मेकअप के साथ बंधे हुए बालों में नजर आ रही हैं. Previewसाथ ही उन्होंने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं कर रखी है. बस अपने इस प्यारे से लुक को पिंक हाई हील्स से कंप्लीट कर रखा है. सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.Previewसारा अली खान ने इस प्यारी-प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद पर एक प्यारी सी पोयम भी लिखी है, जिसमें एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘बार्बी ड्रेस, ग्लॉस और स्प्रे, सारा एक गुलदस्ते की तरह लग रही थी, बादल छाए हुए थे- बरसात और धूसर, सारा बेड पर लेटी हुई थी, उसकी टीम ने जोर देकर उसे रुकने के लिए कहा, उसने बात मानी-और कैमरी की तरफ पोज दिए, और फिर ईमानदारी से देरी के लिए माफी मांगी, तो उन सभी ने पोज दिए हुए सीरीज का आनंद लें’. Preview

Also Read  Palak Tiwari : रेड बॉडीकोन आउटफिट पहन पलक तिवारी ने दिखाया हॉट अवतार

Preview

 

Most Popular