Wednesday, January 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rohit Sharma : 8 छक्के, 41 बॉल और 92 रन… रोहित बने सिक्सर किंग, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Rohit Sharma Record : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) को चुना गया.

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए. रोहित ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Also Read  इंग्लिश ऑलराउंडर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली, 18.50 करोड़ में बिके, इस टीम ने खरीदा....

 

रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया. आइए देखते हैं मैच में बने इसी तरह के कुछ दमदार रिकॉर्ड्स के बारे में…

 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

4165 रन – रोहित शर्मा (भारत)
4145 रन – बाबर आजम (पाकिस्तान)
4103 रन – विराट कोहली (भारत)
3601 रन – पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
3531 रन – मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

200 – रोहित शर्मा (भारत)
173 – मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
137 – जोस बटलर (इंग्लैंड)
134 – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
132 – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

Also Read  Bharat Vs Aus : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच टिकट के लिए काउंटर में उमड़ी भीड़, सुबह 3 बजे से लगी लाइन

 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीत का रिकॉर्ड

48 जीत – रोहित शर्मा (60 मैच)
48 जीत – बाबर आजम (85 मैच)
45 जीत – ब्रायन मसाबा (60 मैच)
44 जीत – ओएन मोर्गन (72 मैच)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

12 – युवराज सिंह vs इंग्लैंड, डरबन 2007
18 – केएल राहुल vs स्कॉटलैंड, दुबई 2021
19 – रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, ग्रॉस आइलेट 2024

 

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान हाइएस्ट स्कोर

98 – क्रिस गेल vs भारत (2010)
92 रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया (2024)
88 क्रिस गेल vs ऑस्ट्रेलिया (2009)
85 केन विलियमसन vs ऑस्ट्रेलिया (2021)

Also Read  Perth Test : रोहित OUT... ये खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कप्तान, जानिए क्या होगी भारतीय प्लेइंग-11

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हाइएस्ट स्कोर

101 – सुरेश रैना vs साउथ अफ्रीका – ग्रॉस आइलेट (2010)
92 – रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया – ग्रॉस आइलेट (2024)
89* – विराट कोहली vs वेस्टइंडीज – वानखेड़े (2016)
82* – विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया – मोहाली (2022)
82* – विराट कोहली vs पाकिस्तान – मेलबर्न (2022)

एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

130 – क्रिस गेल vs इंग्लैंड
130* – रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया
88 – रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज
87 – क्रिस गेल vs न्यूजीलैंड
86 – शाहिद आफरीदी vs श्रीलंका

 

Most Popular