Sunday, April 27, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rashan Card : पीडीएस हितग्राहियों को भाजपा नेताओं ने बांटे नए राशनकार्ड

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ु-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रंगाडीह में भाजपा नेताओं के हाथों नये राशन कार्ड (Rashan card) लाभुकों को सौंपा गया। इससे प्रतिमाह सरकार द्वारा कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों के लिये निर्धारित खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही कार्ड धारक कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

ग्राम पंचायत गौरडीह में राशनकार्डों (Rashan card) के नवनीकरण उपरांत शनिवार को राशनकार्ड का वितरण किया गया। जिसकी शुरुआत भाजयुमो अध्यक्ष संजय चौधरी के हाथों आश्रित ग्राम रंगाडीह के हितग्राहियों को वितरित कर किया गया।

नये राशन कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छग के मुखिया विष्णुदेव साय की तस्वीर नजर आ रही है। साथ में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की तस्वीर भी है। 4 प्रकार के कार्डों में अंत्योदय, प्राथमिकता, एपीएल(सामान्य परिवार) और निराश्रित हैं।

इस पंचायत में कुल 589 राशनकार्ड का वितरण किया जाना है। जिसमें 101 अंत्योदय, 394 प्राथमिकता, 92 सामान्य और 5 निराश्रित कार्ड शामिल है। वितरण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत सचिव, पंच गण और ग्रामीणों के साथ साथ भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Most Popular