Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ragging Raipur Medical College : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग…50 स्टूडेंट्स के सिर मुंडवाए, लड़कियों की फोटो मांगी, फिर भी मिली मामूली सजा…!

Raipur News : छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग (Ragging Raipur Medical College) की गई है। सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए। साथ ही कहा कि विशेष तेल लगाकर ड्रेस कोड में स्कूल शूज, स्कूल बैग लेकर आना।

मिली जानकारी के मुताबिक एमबीबीएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की अक्टूबर 2024 में रैगिंग ली थी। छात्रों ने शिकायत की थी, उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया है। सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई है।

Also Read  Meat Shops Closed : 16 और 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद

मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकेंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को महज मामूली सजा देते हुए 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

हालांकि अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है।

Also Read  CG Bureaucracy Change : छत्तीसगढ़ में बदले जा सकते हैं मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक
शिकायत के बाद भी नहीं दिया ध्यान (Ragging Raipur Medical College)

सीनियर्स ने गर्ल्स स्टूडेंट्स को एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर ड्रेस कोड में आने कहा। शिकायत के बाद भी रायपुर कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद परिजनों और दूसरे लोगों ने दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमिशन से शिकायत की। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमिशन को टैग किया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और 2 मेडिकल स्टूडेंट पर महज मामूली कार्रवाई की की है।

Most Popular