Monday, March 17, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Madhurima Tuli : मधुरिमा तुली की लेटेस्ट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर काट रहा बवाल

Madhurima Tuli Latest Pics :  19 अगस्त 1986 के दिन ओडिशा में जन्मी मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli)  ने अपने काम से शोहरत हासिल की, लेकिन अपनी हरकतों से भी सुर्खियां बटोरीं. उनके पिता टाटा स्टील में काम करते हैं, जबकि मां एक एनजीओ में कार्यरत हैं. Preview

मधुरिमा की पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड के देहरादून में हुई, जहां उन्होंने मिस उत्तरांचल का खिताब भी जीता. बस इसी खिताब ने मधुरिमा को ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री दिला दी. Preview

छोटे पर्दे के सीरियल चंद्रकाता में लीड किरदार निभाकर चर्चा में आने वाली मधुरिमा तुली ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म सत्था से की थी.Previewइसके बाद वह मुंबई आ गईं और किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय के गुर सीखे. Preview

इस दौरान बतौर मॉडल उन्होंने कई नामचीन ब्रैंड्स के विज्ञापन में भी काम किया.Previewउन्होंने सीरियल कस्तूरी से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद वह श्री, झांसी की रानी, रंग बदलती ओढ़नी, कुमकुम भाग्य समेत तमाम सीरियल्स में नजर आईं. Preview

छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ मधुरिमा बड़े पर्दे पर भी दमखम दिखा चुकी हैं.Preview

वह बचना ऐ हसीनो, कालो, सिगरेट की तरह, वॉर्निंग, हमारी अधूरी कहानी, बेबी और जीना अभी बाकी है आदि हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. Preview

इनके अलावा वह कन्नड़, पंजाबी, अंग्रेजी और तमिल आदि भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं.Previewएक्टिंग के अलावा मधुरिमा कई गुर में माहिर हैं या यूं कह लीजिए कि वह हरफनमौला हैं.Preview

दरअसल, उनकी कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनमें वह बुलेट चलाती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा बंदूक के साथ भी उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जो किसी फिल्म के सीन से ली गई थी. Previewकाम से ज्यादा मधुरिमा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, चंद्रकांता सीरियल में काम करते-करते उन्हें अपने को-स्टार विशाल आदित्य सिंह से मोहब्बत हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया.Previewहालांकि, ब्रेकअप के बाद भी यह जोड़ी पहले डांस रियलिटी शो नच बलिए में नजर आई. इसके बाद बिग बॉस के घर में भी दोनों की ट्यूनिंग दिखाई दी.Preview

बिग बॉस में मधुलिका ने पैन से विशाल को पीट दिया था, जिसके बाद उनके करियर में गिरावट आई और उन्हें काम मिलना काफी कम हो गया.

 

 

Most Popular