Saturday, January 25, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaipur Police : इस क्रिकेटर को पुल‍िस ने द‍िखाया मुजरिम! कोहली-रोहित द‍िखे वर्दी में, मचा बवाल

Jaipur Police Tweet On Travis head : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का सफर थम गया है. 25 जून को जैसे ही बांग्लादेश को अफगान‍िस्तान ने मात दी, इसके साथ ही ऑस्ट्रेल‍िया की धाकड़ टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसी बीच जयपुर पुल‍िस (Jaipur Police) ने ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर पर ऐसा मीम अपने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर अकाउंट से शेयर किया, जिस पर बवाल मच गया है.

दरअसल, ‘अतिथि देवो भव’ का पाठ पढ़ाने वाली जयपुर पुलिस के एक मीम की खूब चर्चा हो रही है. वर्ल्ड कप 2024 के भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर बनाए गए इस मीम में भारतीय क्रिकेटरों को जयपुर पुलिस की वर्दी में दर्शाया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ट्रेविस हेड को एक मुजर‍िम की तरह पेश किया गया है.
jaipur poplice

इस मीम को जयपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसे देख लोग भड़क गए. फोटो में ट्रेव‍िस हेड को अपराधी बताते हुए लिखा गया है कि ’19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया’ भी लिखा हुआ था.

Also Read  Rishabh Pant : आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने नए कप्तान की घोषणा, इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी

 

असल में लोगों के भड़कने के पीछे की वजह जयपुर पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व की गई कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने विदेशी महिलाओं के साथ असभ्य वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब लोग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पर इस तरह के मीम को रिट्वीट करते हुए लिख रहे है कि ‘जयपुर पुलिस का ये कैसा अतिथि देवो भव ‘ है.

Also Read  Team India : टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए जारी हुआ फरमान....!

jaipur policeहालांकि विवाद बढ़ते देख इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है. इससे पहले मीम के साथ ट्वीट में ‘किसी दिन ये तमाशा मुस्कुराकर हम भी देखेंगे’ भी लिखा हुआ था.

वही इस मीम को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि, इस ट्वीट की उन्हें जानकारी नहीं है, सोशल मीडिया की एक अलग टीम है जो यह काम देखती है. क्या और क्यों लिखा गया इसको लेकर पता करेंगे.

ध्यान रहे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में 24 रन से हराकर 19 नवंबर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार का बदला ले लिया. वही इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए 92 रनों की कप्तानी पारी खेली तो ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

Also Read  India Vs USA : फिर चमका भारत का 'सूर्या', असरदार साबित हुए 'अर्शदीप', सुपर आठ में हुई एंट्री

इसी पर जयपुर पुलिस ने एक मीम बनाया जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और विराट कोहली को जयपुर पुलिस की वर्दी में खड़ा किया गया है. वही कंगारू क्रिकेटर ट्रेविस हेड को मुजरिम की तरह नीचे बैठा दिखाया गया. साथ ही उसमें ’19 नवंबर से तलाश रहे थे अब जाकर पकड़ में आया’ भी लिखा हुआ था.

बहरहाल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका मुकाबला गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में 27 जून को रात 8 बजे से इंग्लैंड से होगा. फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है.

 

 

Most Popular