Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ILLEGAL SAND MINING : खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, पनडुब्बी, चैन माउटेंन जब्त

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में अवैध रेत परिवहन (ILLEGAL SAND MINING) के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध खनन और परिवहन पर पनडुब्बी और चैन माउटेंन मशीन के साथ रेत से भरी हाइवा जब्त की गई है।

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बीते दिनों रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची सहित सभी दस्तावेजों की जांच के निर्देश कलेक्टर ने खनिज अधिकारियों को दिया, जिसके बाद बुधवार और गुरुवार को ये कार्रवाई की गई है।

Also Read  Nav Hadsa : 70 लोगों से भरी नाव पलटी, महिला की मौत, 7 लापता

रायपुर खनिज उप संचालक केके गोलघाटे ने बताया कि खनिज विभाग (ILLEGAL SAND MINING) की तरफ से जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के संबध में सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में जांच की गई।

इस दौरान ग्राम गुदगुदा आरंग में रेत का अवैध खनन कर रहे पनडुब्बी नुमा मशीन व एक चैन माउटेंन, एक हाईवा को मौके से जब्त कर थाना आरंग के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में बेलचंदन, डीके साहू सुपरवाइजर व सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा, केदार वर्मा, लुकेश वर्मा प्रेम कुर्रे, थाना आरंग पुलिस बल की विशेष सहयोग रहा।

Most Popular