Saturday, January 18, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hostel Superintendent Warder Suspended : कन्या एवं बालक आश्रम के अधीक्षक-अधीक्षिका को कलेक्टर ने किया निलंबित

GPM News : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा बीते शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर कन्या आश्रम एवं बालक आश्रम बेलझीरिया के अधीक्षक एवं अधीक्षिका को निलंबित (Hostel Superintendent Warder Suspended) कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि 20 जुलाई को निरीक्षण दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के आश्रम में अनुपस्थित रहने एवं नियमित रूप से आश्रम में नहीं रहने के कारण बीएस मास्को अधीक्षक (प्रधान पाठक) आदिवासी बालक आश्रम बेलझीरिया, विकासखण्ड मरवाही और रियाज अंसारी अधीक्षिका (प्रधान पाठक) आदिवासी कन्या आश्रम बेलझीरिया विकासखण्ड मरवाही को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Also Read  Vishnu Deo Govt : विष्णु के सुशासन में लोगों की समस्याओं का हो रहा तत्काल निराकरण

बीएस मास्को और रियाज अंसारी का निलंबन (Hostel Superintendent Warder Suspended) अवधि में मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला नियत किया जाता है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बता दें कि राज्य शासन द्वारा सभी शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल आने और हास्टल अधीक्षक व अधीक्षिका को हास्टलों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके राज्य सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

Most Popular