Saturday, February 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fake Liquor Factory : नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़, इस तरह बनाते थे शराब

Baloda Bazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी पुलिस ने ग्राम संडी के एक घर में छापा मारकर नकली देसी और विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री (Fake Liquor Factory) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपित संदीप बंजारे (28) को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा भागने में कामयाब हो गया।

आरोपित स्प्रिट, कलर, केमिकल और यूरिया मिलाकर नकली शराब तैयार कर ग्रामीणों को बेच रहा था। मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 50 लीटर नकली शराब का लेबल, ढक्कन, होलोग्राम और तीन बोरी खाली शीशी जब्त किया गया है। ग्राम मुड़पार संडी में लंबे समय से अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने आरोपित संदीप बंजारे पिता नारायण बंजारे के घर पर छापेमारी की।

पुलिस उसके घर में पहुंची तो आरोपित शराब बनाने में लगा हुआ था। मौके पर आरोपित अपने घर में देसी मसाला शराब, अंग्रेजी गोवा ब्रांड शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 50 लीटर नकली शराब का लेबल, ढक्कन, होलोग्राम और तीन बोरी खाली शीशी रखा हुआ था। आरोपित ने अपने एक साथी मदन ओग्रे ग्राम गाड़ा कुसमी के साथ शराब बनाने की बात कही, जो पुलिस को आता देख मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

इस तरह तैयार कर रहे थे नकली शराब : पुलिस ने बताया कि नकली शराब बनाने वाले लोग कैसे लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं, यह उनके पास मिली सामग्री से पता चलता है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी मदन के साथ मिलकर स्प्रिट व कत्थे रंग का कलर डाई में पानी मिलाकर नकली शराब (Fake Liquor Factory) बनाना, हल्की मात्रा में यूरिया मिलाकर नकली मसाला शराब बनाता था और घर में छिपाकर रखता था।

यहां शराब (Fake Liquor Factory) बनाने के लिए करीब पांच लीटर केमिकल से मिलाया हुआ गाढ़ा कत्था रंग और तीन किलो यूरिया भी जब्त की गई है। जो कि, लोगों के सेहत के लिए बहुत खतरनाक है। आरोपित संदीप बंजारे पूर्व में भी अवैध शराब के मामले में दो बार गिरफ्तार हो चुका है।

अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रसिद्ध है संडी : स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, हाइवे किनारे संचालित होटल और ढाबों में शराब खोरी के मामले बढ़ रहे हैं। जिससे अपराधिक वारदातों में भी काफी इजाफा हो रहा है। रात में बस और ट्रक ड्राइवर को हाईवे किनारे देर रात तक खुलने वाले कुछ होटल में शराब उपलब्ध हो जाने से यहां जगह- जगह शराबियों द्वारा मारपीट की घटना भी अंजाम दिया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपित से दो नग 15 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक किल्ला में भरी 15-15 लीटर शराब के रूप में उपयोग कि जाने वाली मादक पेय पदार्थ, एक 10 लीटर वाली पेन्ट बाली प्लास्टिक बाल्टी में भरी 10 लीटर शराब के रूप में उपयोग कि जाने वाली वादक पेय पदार्थ, 14 नग 180 एम एल शीशी में प्रत्येक में 180 एम एल भरी, शराब के रूप में उपयोग की जाने वाली मादक पेय पदार्थ कुल 42 बल्क लीटर शराब भी जब्त किया गया है।

Most Popular