Friday, November 22, 2024

Employment : छत्तीसगढ़ में 16 लाख से पार बेरोजगारों की संख्या, जानें किस जिले में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार बेरोजगारों (Employment) की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 16 लाख से भी पार हो चुकी है. इनमें जांजगीर में सबसे अधिक लगभग 1.32 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं. राज्य में युवाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की घोषणाएं भी हो रही हैं. इसके बाद भी बेरोजगारों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ads1

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में मौजूदा समय में रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों (Employment) की संख्या 16 लाख 92 हजार 824 है. सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या जांजगीर में 1 लाख 32 हजार 676 है. वहीं दूसरे स्थान पर रायगढ़ में 1 लाख 7 हजार 621 और तीसरे स्थान पर बिलासपुर में 1 लाख 5 हजार 803 है. सबसे कम बेरोजगारों की संख्या सुकमा में 11 हजार 703, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में 14 हजार 568 और बीजापुर में 14 हजार 824 है.

यह है कारण
जानकारों की मानें तो बेरोजगारी (Employment) की प्रमुख कारण बढ़ती जनसंख्या, अशिक्षा और पूंजी की कमी है. यह युवा वर्गों में एक बहुत बड़ा निराशा का कारण है. एक ओर जहां राज्य में बेरोजगारी को खत्म करने और बेरोजगारी मुक्त होने की बातें चल रही है, वहीं यह आंकड़े सिर चकराने वाले हैं. अब इस बीच सवाल यह उठता है कि सरकार राज्य के इन बेरोजगारों के लिए क्या करने वाली है और राज्य में बेरोजगारी का यह दर कैसे कम होगा.

बेरोजगारी में टॉप जिले :  जांजगीर 132676 रायगढ 107621 बिलासपुर 105803 दुर्ग – 98017 राजनांदगांव – 96974

यहां है कम बेरोजगार :  सुकमा – 11703 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 14568 बीजापुर – 14824 दंतेवाड़ा – 15753 नारायणपुर – 23354

.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular