Monday, April 28, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Congress Appoints New District Presidents : राहुल गांधी के मीटिंग से पहले बदले गए 11 जिलाध्यक्ष, इस जिले में महिला को जिम्मेदारी

Chhattisgarh News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों (Congress Appoints New District Presidents) से मुलाकात करने जा रहे हैं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस सूची को जारी किया है।

जिला अध्यक्षों को राहुल गांधी से मिलने के लिए तीन चरणों में बुलाया गया है। पहली बैठक 27 मार्च को, दूसरी 30 मार्च को और तीसरी 3 अप्रैल को होगी। राहुल गांधी 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से बातचीत करेंगे।

पार्टी के नेताओं के अनुसार, यह इंदिरा गांधी के बाद पहली बार है जब जिला अध्यक्षों के साथ हाई कमान का सीधा संवाद होगा। सूची जारी होने के बाद, प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।

 

पायलट ने दिए थे बदलाव के संकेत (Congress Appoints New District Presidents)

हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने संकेत दिए हैं कि संगठन में जल्द ही कई नई नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा। इससे पहले, नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। अब 11 और जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस का प्रदेश संगठन एक नए रूप में तैयार हो रहा है।

राहुल गांधी का संवाद और आगामी रणनीति (Congress Appoints New District Presidents)

कांग्रेस के लिए यह परिवर्तन 2029 की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी का संवाद प्रदेश संगठन को सशक्त बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। अब यह देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में और किन-किन जिलों में बदलाव किए जाते हैं।

इन जिलों में बदले गए अध्यक्ष (Congress Appoints New District Presidents)

बालोद – चंद्रेश हिरवानी
दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
नारायणपुर – बिसेल नाग
कोंडागांव – बुधराम नेताम
कोरबा (शहर) – नाथुलाल यादव
कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
बलौदा बाजार – सुमित्रा घृतलहरे
सारंगढ़- बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
बेमेतरा – आशीष छाबड़ा

 

 

Most Popular