Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा (Chhattisgarh DGP Appointment ) का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
यदि उन्हें और एक्सटेंशन नहीं मिलता तो IPS अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक DGP का प्रभार दिया जा सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अशोक जुनेजा को तीसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा या राज्य को नया DGP मिलेगा। अंतिम फैसला राज्य सरकार और UPSC के परामर्श के बाद लिया जाएगा।
नए DGP की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ को नया DGP मिलता है या अशोक जुनेजा को सेवा विस्तार दिया जाता है। सरकार जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकती है।
ये तीन नामों की चर्चा (Chhattisgarh DGP Appointment)
पवन देव – विशेष महानिदेशक (पुलिस आवास निगम)
अरुण देव गौतम – महानिदेशक (होमगार्ड)
हिमांशु गुप्ता – महानिदेशक (जेल प्रशासन)
इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
कौन हैं अरुण देव गौतम (Chhattisgarh DGP Appointment)
अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में अपनी प्रशासनिक दक्षता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया था।
DGP नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के 2006 के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार को UPSC द्वारा सूचीबद्ध तीन सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से ही DGP का चयन करना होगा। चयनित अधिकारी को अपनी सेवानिवृत्ति तिथि की परवाह किए बिना कम से कम दो साल का कार्यकाल पूरा करना अनिवार्य होगा।
DGP पद के लिए योग्यता
कम से कम 30 साल की सेवा जरूरी (छोटे राज्यों के लिए 25 साल की छूट)।
स्पेशल केस में भारत सरकार डीजीपी नियुक्ति की अनुमति दे सकती है।
जीपी सिंह की एंट्री से बढ़ी हलचल (Chhattisgarh DGP Appointment)
वरिष्ठ IPS अधिकारी जीपी सिंह, जिनका नाम पहले UPSC पैनल में नहीं था, उनकी अचानक एंट्री ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। इससे नए DGP के चयन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।