Monday, March 17, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aishwarya Rai : बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय का छोड़ा साथ, पति अभिषेक भी हुए अलग

Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड इंडस्ट्री में एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन को लेकर तलाक की खबरें काफी लंबे समय से चर्चाओं में हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस खबर को लेकर पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का समारोह बड़ी जोरों-शोरों से हुआ था। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने अपने पूरे परिवार के साथ शिरकत की था। इस दौरान एश्वर्या राय और उनकी बेटी को बच्चन फैमिली के साथ ना देखकर लोगों ने तलाक की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं।

Anant-Radhika Weddingअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके इस फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के तमाम बड़े सेलेब्रिटि ने शिरकत की थी। जहां, एश्वर्या राय को बच्चन परिवार के साथ ना देखकर लोगों ने फिर से तलाक की अटकलें लगाना शुरू कर दी।
Aiswarya Rai latest newsबीती रात 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी में एश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ शामिल हुई थी और साथ ही उन्होंने पैपाराजी के कैमरे में भी पोज दिए।
amitabh bachchanवहीं, दूसरी और पूरा बच्चन परिवार अपनी बेटी श्वेता नंदा, अगस्त्या नंदा, नव्या नवेली नंदा और दमाद के साथ एंट्री लेता है। बता दें कि जब से उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तब से ही लोगों ने तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दी हैं।
jaya bachchanउनकी इस वेडिंग फंक्शन में अलग-अलग शामिल होने की फोटोज और वीडियोज को देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- बहू के साथ जया ऐसे व्यवहार कर रही हैं, जैसे मिडिल क्लास फैमिली करती है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- श्वेता की वजह से ही सब कुछ हो रहा है।
abhishek bachchan aishwarya rai separateमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच मनमुटाव की खबरों का कारण जया बच्चन है। दरअसल, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता के नाम एक बंगला करने का फैसला किया, जिसके बाद से श्वेता बच्चन अपने माता-पिता के साथ ही रहने लगीं और यहीं से इस अनबन की खबरें आने लगीं।
abhishek bachchan aishwarya rai divorceइस वेडिंग फंक्शन में एश्वर्या राय ने रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहना था, और उसके साथ ही हैवी ज्वैलरी पहनी हुई थी। उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने आसमानी रंग का सिंपल सा सूट पहना हुआ था और साथ ही दुपट्टा कैरी कर के अपने आउटलुक को कंप्लीट किया था।
ऐश्वर्या राय बच्चनवहीं, बच्चन फैमिली भी अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग में दामाद निखिल नंदा और उनकी बेटी श्वेता के साथ पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज देते हुए नजर आए। इस फैमिली में भले ही बच्चन फैमिली नजर आईं लेकिन एश्वर्या राय ने उनके साथ एंट्री ना लेते हुए उन्हें पार्टी में इग्नोर करती हुई नजर आईं।

Most Popular