Friday, January 24, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Photo Update : आधार कार्ड पर लगी फोटो करानी है चेंज, 100 रुपये का खर्च और हो जाएगा काम

Update Photo in Aadhaar :  बैंक में खाता (Bank Account) खुलवाना हो या फिर लेना हो किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ, इन सबके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card Photo Update) सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है. आज के समय में सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही नहीं बल्कि ये आधार आपकी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है.

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब आपने इसे बनवाया था उस समय खींची गई तस्वीर आपको पसंद नहीं है, तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं. आधार पर लगी इस फोटो को आप बेहद आसानी से चेंज (Aadhaar Photo Change) करना करते हैं.

आधार कार्ड (Aadhaar Card Photo Update) इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि इसमें कार्डहोल्डर का बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों डेटा होता है. इनके जरिए आधार कार्ड का उपयोग करने वाले शख्स की पहचान झट से वेरिफाई हो जाती है. इसे जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसमें कुछ चीजों को चेंज करवाने की सहूलियत दी है. इनमें से एक है फोटो अपडेट कराना. इसके अलावा होम एड्रेस से लेकर फोन नंबर तक चेंज कराया जा सकता है.

Also Read  EPS Rule : अब पीएफ से पेंशन पाना हुआ और आसान, लागू होने जा रहा नया सिस्‍टम

अगर बात सिर्फ फोटो चेंज करने की करें, तो इस काम को घर बैठे नहीं कर पाएंगे, क्योंकि Photo Update की सर्विस ऑनलाइन उपबल्ध नहीं है. हालांकि, UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (uidai.gov.in) पर लॉगइन करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर सब्मिट कर सकते हैं.

इससे सेंटर पर फॉर्म लेने भरने के लिए लगने वाला समय कम लगेगा. आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आप वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद आपको माय आधार के ऑप्शन पर जाएं. यहां डाउनलोड सेक्शन में जाकर Aadhaar Enrolment/Update Form पर क्लिक करना होगा.

Also Read  जेएसपीएल में धूमधाम से मनी देवशिल्पी की जयंती, उत्पादों और तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई,  दर्शन के लिए उमड़े हजारों ग्रामीण

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद आप इसे अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर सब्मिट कर दें. इसके बाद आधार एग्जीक्यूटिव आपकी सारी जानकारी बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए कन्फर्म करेगा. फिर आपकी नई फोटो क्लिक करेगा, जिसे आधार कार्ड में अपडेट किया जाएगा.

यहां इस बात का ध्यान रहे कि आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की ये सर्विस फ्री नहीं है, बल्कि इस काम के लिए आपको 100 रुपये की फीस चुकानी होगी और इस पर जीएसटी (GST) चार्ज भी लागू होगा. फोटो अपडेट करने के बाद आधार एग्जीक्यूटिव आपको एक स्लिप और एक यूनिक रिक्वेस्ट नंबर (URN) देगा.

Also Read  CG BJP GOVT : कांग्रेस जनता-जनार्दन के 'मन से उतरी' और भाजपा वापस 'मन में उतरी'

इसके जरिए आप लेटेस्ट आधार के स्टेटस को ऑफिशियल वेबसाइट से ट्रैक कर सकते हैं. प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने आधार कार्ड को पास के आधार सेवा केंद्र पर जाकर प्रिंट आउट करवा सकते हैं. आप अपडेटेड आधार की ई-आधार कॉपी भी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

 

Most Popular