Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chandi Devi Temple Bears : गेट फांदकर भालू मंदिर पहुंचा, गर्भ गृह का द्वार नहीं खोल पाया

Chandi Devi Temple Mahasamund : पिछले कुछ दिनों से नगर की बाहरी आबादी क्षेत्र में भालुओं (Chandi Devi Temple Bears) की आमद यदाकदा देखने-सुनने को मिल रही है। लेकिन किसी प्रकार के जानमाल की घटना प्रकाश में नहीं आई है।

ऐसे ही सोमवार रात मंडी से लगे महासमुंद (Chandi Devi Temple Bears) जिले के घुंचापाली बकमा चंडी मार्ग पर चंडी के पीछे स्थित मंडलेश्वर शिव मंदिर में भालू द्वारा बीती रात मुख्य द्वार फांदकर अंदर प्रवेश करने व बाहर निकलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

कैमरे में कैद फोटो के अनुसार भालू ने मंदिर (Chandi Devi Temple Bears) के मुख्य द्वार पर चढ़कर परिसर में प्रवेश किया और मंदिर गर्भगृह का चैनल गेट नहीं खोल पाने के कारण उसी तरह वापस भी हो गया।

मंदिर का संचालन करने वाले परिवार के सदस्य ने बताया कि इसके पहले भी चार-पांच बार मंदिर में जंगली भालू आ चुके हैं।

एक बार उसने चैनल गेट को तोड़ दिया था। उसके बाद से उसमें सांकल में जंजीर बांधना शुरू किया, जिससे वह अंदर प्रवेश नहीं कर सका।

सदस्य ने बताया कि सड़क से लगे कम आबादी वाले क्षेत्र में भालू (Chandi Devi Temple Bears) शाम के आसपास भी आ चुका है। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना घटित ना हो, इसलिए उसने वन विभाग से इस संबंध में सहयोग की मांग की है।

Most Popular