Vaani Kapoor Hot Pics: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने एक बार फिर से अपने लुक से सभी को प्रभावित किया है. अपनी आगामी फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन के दौरान वाणी एक गोल्डन साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वाणी (Vaani Kapoor) ने अपने इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से ही यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
गोल्डन प्रिंटेड साड़ी, ब्लैक ब्लाउज, बंधे हुए बाल और लाइट मेकअप में वाणी का लुक काफी क्लासी लग रहा है.
उन्होंने अपनी तस्वीरों में कई अलग-अलग पोज दिए हैं, जिनमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं.
वाणी कपूर की ये फिल्म अक्षय कुमार के साथ है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर पहली बार साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं.
फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. मुद्दसर अजीज द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में फरदीन खान, तापसी पन्नू जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.वाणी का इंस्टाग्राम उनकी कातिलाना तस्वीरों से भरा पड़ा है। जिसमें उनका अंदाज देख आप भी उन पर लट्टू हो जाएंगे। यहां भी उन्होंने बिकिनी स्टाइल ऑरेंज टॉप के साथ ब्लू जींस पेयर की। जिसका बटन खुला हुआ है। इसमें वह अपने बालों को हाथों से बांधते हुए पोज दे रही हैं, तो दूसरे में खुले बालों में उनका स्टाइल सबसे जुदा है।
https://www.instagram.com/p/C-hMwTHsod1/
https://www.instagram.com/p/C-agVe5Mf-w/
https://www.instagram.com/p/C-aO1xCs_TS/
https://www.instagram.com/p/C-YEeeJMNSn/
https://www.instagram.com/reel/C-M1IyeMPBe/
