Shanaya Kapoor Hot : संजय कपूर की लाड़ली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने बेशक अब तक फिल्मों में कदम न रखा हो, लेकिन अभी से उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. अपकमिंग एक्ट्रेस आए दिन अपनी सिजलिंग पोस्ट से फैंस का दिल अपने नाम करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. शनाया कपूर मोतियों से सजी सफेद साड़ी में स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी लग रहीं हैं.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो जो कुछ भी शेयर करती हैं वो मिनटों में ही वायरल हो जाता है। शनाया कपूर अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये फोटोज।
इन तस्वीरों में शनाया कपूर मोतियों से सजी सफेद साड़ी में स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी लग रहीं हैं।
फोटोज में शनाया कपूर एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
शनाया कपूर ने अपने इस लुक को पर्ल डिटेल वाले नेकपीस, इयररिंग्स और माइक्रो हैंड बैग के साथ एक्सेसराइज किया।
ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए शनाया कपूर ने इस दौरान अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा था।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने इन्हें कैप्शन दिया – 100,000 मोतियों से लदा हुआ (सचमुच!!)।
शनाया कपूर की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।https://www.instagram.com/p/C9hnJO_zFLR/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C9e6Cxctiqx/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C9ZSP0TNHrN/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9WsUQ8xF4B/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C9M-OsUt2qZ/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9MH8S7ib-t/?hl=hi
https://www.instagram.com/reel/C9HALm4tUmM/?hl=hi
https://www.instagram.com/p/C9FS2poNfp4/?hl=hi
