Janhvi Kapoor Hot Pics : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सफेद रंग की सीक्विन साड़ी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं.
इन तस्वीरों में जाह्नवी सफेद रंग की सीक्विन से सजी खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
खुले बाल, हल्का मेकअप और सिल्वर झुमकों के साथ उनका पूरा लुक बेहद एलिगेंट और अट्रैक्टिव है. एक तस्वीर में वह पोज देते हुए नजर आ रही हैं, तो दूसरी में वह हवा में उड़ती हुई सीक्विन को निहार रही हैं.
कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों को लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आप किसी हूर की परी लग रही हैं!” वहीं दूसरे ने लिखा, “आपने सफेद रंग को इतना खूबसूरत बना दिया है!”
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के दुनिया में लाखों फैंस हैं. उनके ग्लैमरल लुक पर लाखों फैंस फिदा हो जाते हैं. हाल ही में उनका एक फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें जान्हवी कपूर ने साड़ी पहनी है. अलग-अलग साड़ी में उनके शानदार लुक देखने को मिल रहा है.
https://www.instagram.com/p/C3fTq8KIuh9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=96d68aac-8e8d-4da8-b756-dd26f89b8e1d
https://www.instagram.com/reel/C8uLZlPI9WT/
https://www.instagram.com/p/C7V64lvosyL/
https://www.instagram.com/p/C6wXgICP6R1/
https://www.instagram.com/p/C4Uzw6woSs4/
https://www.instagram.com/reel/C4YC6i1BjZg/
https://www.instagram.com/reel/C4VauMdylFS/
https://www.instagram.com/reel/C4qLVckvSgD/
https://www.instagram.com/reel/C4skqtWIcn_/
https://www.instagram.com/p/C4Qil2YIKKD/
