Thursday, December 5, 2024

BJP Election Mode : फिर चुनावी मोड में BJP, छत्तीसगढ़ समेत 24 राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी-सहप्रभारी

Bjp Appoints Incharge Co-incharge : लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. संसद सत्र भी हो चुका है. अब एक बार फिर से बीजेपी चुनावी मोड (BJP Election Mode) में आ रही है. असल में लोकसभा चुनाव के बाद अब देश में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों के बिगुल बजने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ने रणनीतियों की तैयारियां शुरू कर दी है.

ads1

पार्टी में बैठकों के दौर (BJP Election Mode) एक बार फिर शुरू हो गया है. इस बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की कर दी है. बीजेपी ने इसकी लिस्ट भी जारी की है. पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को भारी बनाया गया है.

नितिन नबीन बिहार सरकार में मंत्री हैं और भाजपा के दिग्गज नेता नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं। नितिन चार बार बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बड़े अंतर से हराया था। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं।

 

लता उसेंडी को भी दी गई नई जिम्मेदारी : वहीं कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी को लेकर भी शुक्रवार को आदेश जारी हुआ है। उन्होंने ओडिशा का सहप्रभारी बनाया गया है। कोंडागांव में लता उसेंडी ने पिछले विधानसभा चुनाव में मोहन मरकाम को 18572 वोटों से हराया। छत्तीसगढ़ की कोंडागांव सीट से आदिवासी नेता मोहन मरकाम दो बार कांग्रेस से जीत हासिल कर रहे थे। वह जून 2019 से जुलाई 2023 तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे और भूपेश सरकार में मंत्री भी थे।

 

Image

Image

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular