Chitrangada Singh : 48 साल की एक्ट्रेस ने सेक्सी आउटफिट में लगाया हॉटनेस का तड़का

0
228
Chitrangada Singh: 48 year old actress adds a touch of hotness in sexy outfit
chitrangada_singh

Chitrangda Singh Hot Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) 48 साल की उम्र में भी अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी चुनौती देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर देखने को मिली है जिसमें वो अपने बेहद हॉट और सेक्सी अंदाज में नजर आई. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी हॉट फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं.Previewचित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने साल 2005 में क्राइम- ड्रामा फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा द्वारा किया गया था. इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्होंने ‘बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ जीता था. Preview

सुधीर मिश्रा का हाथ थाम इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ये एक्ट्रेस उसी साल फिल्म ‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ में नजर आई थीं. चित्रांगदा सिंह की दूसरी ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.Previewदूसरी फिल्म के फ्लॉप होने से एक्ट्रेस के मनोबल पर काफी बुरा असर पड़ा था. ‘कल: यस्टरडे एंड टुमारो’ के फ्लॉप साबित होते ही चित्रांगदा ने इंडस्ट्री से 3 साल का लंबा ब्रेक ले लिया. Preview2008 तक पर्दे से दूर रहने के बाद उन्होंने निर्देशक ओनिर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘सॉरी भाई’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की.Previewसंजय सूरी संग एक्ट्रेस की ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिर से फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर फिल्मों से दूरी बना ली. चित्रांगदा के फ्लॉप करियर के पीछे की सबसे बड़ी वजह ये भी कि वह कई सालों तक फिल्मों से दूर रही थीं. Previewसाल 2011 में चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा का हाथ थाम फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से फिल्मों में वापसी की. इसे एक्ट्रेस की किस्मत कहें या निर्देशक सुधीर मिश्रा का जादू ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औसत प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी. Previewजहां एक तरफ चित्रांगदा सिंह का फिल्मी करियर शुरुआत से ही डगमगाया हुआ था, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. फिल्मों में कदम रखने से पहले ही चित्रांगदा सिंह ने ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी, लेकिन साल 2014 में दोनों अलग हो गए.